By  
on  

संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज' Netflix पर हो सकती है रिलीज, 'सड़क' और 'भुज' के बाद एक्टर की तीसरी फिल्म का हो सकता है डिजिटल प्रीमियर

काफी समय से बन रही संजय दत्त और नरगिस फाखरी स्टारर फिल्म 'तोरबाज' रिलीज होने के लिए तैयार है. 'तोरबाज' एक एक्शन फिल्म है जो अफगानिस्तान के चाइल्ड सुसाइड बॉम्बर्स के ईद-गिर्द घूमती है. इस फिल्म की शूटिंग साल 2017 में किर्गिस्तान में शुरू हुई थी. गिरिश मलिक निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल यानी 2019 फरवरी में पूरी हो गई थी. फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट से है कि इस फिल्म का  डिजिटल प्रीमियर हो सकता हैं. वहीं संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज' Netflix पर रिलीज हो सकती है. वहीं इसी के साथ संजय दत्त की 'सड़क' और 'भुज' के बाद ये तीसरी फिल्म बन जाएगी जो डिजिटली रिलीज होगी. 

एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्टंस के मुताबिक, 'ओटीटी इस सप्ताह अपनी नई स्लेट की अनाउसमेंट करेंगी. हो सकता है लिस्ट में इस फिल्म का नाम भी हो क्योंकि फिल्म के निर्देशक गिरिश मलिक को फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉम पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे है. फिल्म Netflix पर रिलीज करने की तैयारिया हैं.'

Recommended Read: संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने बॉयफ्रेंड की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी पर लिखा भावुक नोट, कहा- 'मां को खोने के बाद मैं इस खूबसूरत आत्मा को खोने के लिए तैयार नहीं थी'


वहीं बता दें कि कुछ वक्त पहले फिल्म के निर्देशक ने कहा था कि, 'फिल्म कुछ दृश्यों को शूट करने में समय लगा जिसके कारण रिलीजिंग में देरी हुई. फिल्म में वीएफएक्स पर जबरदस्त काम किया गया है, बल्कि हमने स्पेशल इफेक्ट्स की हेल्प से ही पूरा काबुल सिटी खुद बनाया है. हम जब अफगानिस्तान में थे तो हमें छह महीने लग गए शूटिंग के लिए सही लोकेशन को ढूंढने में. तब हमने इसके कुछ सीन्स किर्गिस्तान में शूट किए इन्हीं कुछ वजहों से फिल्म को कंप्लीट करने में इतना समय लग गया.'
(Source: MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive