कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिस वजह से ना दुकानें पूरी तरह से खुल रही हैं और ना ही ऑफिस. ऐसे में मुंबई के डब्बावालों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई हैं. वहीं इसी संकट की खड़ी मे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और सुनील शेट्टी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख के साथ मिलकर डब्बावालों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. असलम शेख के पास कपड़ा, बंदरगाह, मत्स्य पालन विभाग और वह मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री हैं. महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख़ ने डिब्बेवालों की मदद के लिए एक मुहिम शुरू की है. असलम शेख़ की इस मुहिम में अब बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और सुनील शेट्टी भी जुड़ गए हैं.
मंत्री असलम शेख ने ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई की जान #dabbawalas (डब्बावाला) को हमारी जरुरत है अभी। #premachadabba यानी हमारे डब्बावाले भाइयों और उनके परिवार को ड्राई राशन किट पहुंचाने में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रेडियो सिटी इंडिया और मुझे ज्वॉइन करें। @stci_mumbai को दान दें।' असलम शेख के इस ट्वीट पर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट किया है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए लिखा, 'आपको और भी ताकत...बहुत अच्छी पहल असलम भाई.'
More power to you ... brilliant initiative Aslam bhai . https://t.co/ha7lKYtpVf
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 13, 2020
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, 'यह पहल असलम भाई और संजू ने की है, मुझे उनके साथ हाथ मिलाने में कोई हिचक नहीं है. प्रेमा चा डब्बा और भी सुंदर होता है, जब सब एक साथ आते हैं. पुणे के लिए भोजन से भरा एक ट्रक हम पहले ही भेज चुके हैं. यहां डब्बावाले एक कैंप में रह रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दाल, चावल, चीनी, आटा और तेल की 800 किट को खेद और मलवल भेजा गया है. सेव द चिल्ड्रन इंडिया नाम की एनजीओ इन क्षेत्रों में एक्टिव है. एनजीओ का स्टाफा जमीनी स्तर पर काम कर रहा है. इस जगह काम करने का हमारा तीन महीने का प्लान है. इससे 5000 परिवारों को लाभ होगा.'
(Source:Twitter/ABP)