By  
on  

जोया अख्तर की फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' ने पूरे किये 9 साल, शेयर किये बिहाइंड द सीन्स 

जोया अख्तर फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन फीमेल फिल्म निर्देशिकाओं में से एक है. उन्होंने दिल धड़कने दो, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, गली बॉय, लक बाय चांस जैसी उम्दा फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा ने आज 9 साल पूरे कर लिए है.  

 15 जुलाई 2020 में इस क्लासिक फ़िल्म ने रिलीज़ के नौ साल पूरे कर लिए है. उन खूबसूरत बीते दिनों को याद करते हुए ज़ोया ने रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और खुद कीबिहाइंड द सीन की तस्वीर साझा की है जिसमें वे मॉनीटर की तरफ़ देखते हुए नज़र आ रहे है.

दोस्ती की यह कहानी जीने का फलसफा पेश करती है जिसने सभी के दिलों को जीत लिया था. यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बैचलर ट्रिप उनकी ज़िंदगी बदल देती है. सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए जोया ने लिखा, ''I THINK WE GOT IT!'. 

रेखा के बाद जोया अख्तर का भी घर हुआ सील, चार स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव

वहीं फरहान अख्तर ने लिखा- इस शूट को मिस कर रहा, क्रू को मिस कर रहा, उनके पागलपन को मिस कर रहा. यूनिवर्स का आभारी हूं इस फिल्म के अनुभव के लिए. Big hug. #9YearsOfZNMD.

 

बता दें, 19 जून को अभय ने फिल्म को लेकर एक पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था- 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, 2011 में रिलीज हुई थी. इन दिनों अपनी इस फिल्म का बहुत नाम लेना पड़ रहा है. परेशान होने पर इस फिल्म को देखना बहुत सही है. मैं ये बताना चाहूंगा कि सभी अवॉर्ड शोज ने मुझे और फरहान को मुख्य किरदार से डिमोट कर दिया था. और हमें सपोर्टिंग एक्टर्स के तौर पर नॉमिनेट किया गया था. जबकि ऋतिक और कटरीना को लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया था. इंडस्ट्री के हिसाब से ये एक लड़के और लड़की की प्रेम कहानी थी, जिसमें लड़के के दोस्तों ने उसकी मदद की. मैंने इस बात के खिलाफ बगावत की लेकिन फरहान को इससे दिक्कत नहीं थी.'

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive