सीबीएसई के सिलेबस से लोकतांत्रिक अधिकार और धर्मनिरपेक्षता जैसे चैप्टर हटा दिए गए हैं. सीबीएसई की तरफ से बताया गया है कि क्लास 9 से लेकर 12वीं तक के सिलेबस को कम किया गया है. पहले CBSE ने NCERT को इस साल IX से XII तक के कुछ चैप्पटर्स को ड्रॉप करने के लिए कहा है. उदाहरण के लिए सोशल साइंस से democratic rights, challenges to democracy, citizenship, food security, gender, religion, caste and secularism जैसे चैप्टर हटाने के लिए कहा था. वहीं जिसपर कई कक्षाओं की किताबों से, NCERT ने सरकार की पंचवर्षीय योजना से निपटने वाले सेक्शन को हटाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा जो चैप्टर हटाए जाएंगे उसमें economic development under ‘Planned Development’, भारत के पड़ोसी पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और म्यांमार के साथ संबंध ये टॉपिक ‘India’s Foreign Policy’ चैप्टर में हैं. भारत में सामाजिक आंदोलनों और क्षेत्रीय आकांक्षाओं पर एक पूरे अध्याय को ड्रॉप किया जाएगा. वहीं अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस चल रही है. कई लोग बच्चों को ये चैप्टर नहीं पढ़ाए जाने के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.
वहीं सोनम कपूर ने सीबीएसई में से कई चैप्पटर्स को हटाने के मुद्दे पर अपनी राय रखी है. CBSE ने कई कक्षाओं से नेशनलिज्म, सेक्युलरिज्म, राष्ट्रवाद, नागरिकता, धर्मनिरपेक्षता जैसे जरूरी टॉपिक्स को हटा दिया गया हैं. जिसपर सोनम ने कहा कि, 'मैं CBSE के इस कदम से शॉक्ड हूं. सवाल ये है कि अगर उनके कोर्स में से ऐसे जरूरी चैप्पटर्स हटा दिए जाएंगे तो बच्चे ये जानकारी कैसे लेंगे...जब वे ये पढ़ेगे ही नहीं तो देश के युवा दिमाग राजनीति पर एक राय कैसे बना पाएंगे.'
बता दे कि, हाल ही में सोनम कपूर लंदन वापस पहुंच गईं हैं. सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुई थी तो सोनम ने अपनी जर्नी की झलकियां शेयर की थी. मार्च में लॉकडाउन लगाए जाने से ठीक पहले सोनम कपूर लंदन से दिल्ली पहुंची थीं, अब वह फिर से लंदन पहुंच गई हैं.
(Source: Instagram)