लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जून से टीवी सीरियल, फिल्म, वेब सीरीज सबकी शूटिंग शुरू हो गई है. हालांकि, महामारी कोरोना वायरस ने सबकुछ बदल कर रख दिया है. अभी जारी नई गाइडलाइंस के हिसाब से शूटिंग होगी. वहीं फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने पहले बताया था कि उनकी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर 'मुंबई सागा' की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होगी. फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. मेकर्स को 15 जुलाई से शूटिंग शुरू करने की खुशी थी. हालांकि, देश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देख संजय और 'मुंबई सागा' की टीम मुंबई में ही फिल्म को शूट करने की प्लानिंग कर रही हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने बताया कि, '14 दिन के शूट शेड्यूल में तीन आउटडोर शामिल हैं और कोरोना के बढ़ते मामलो को देख आउटडोर का जोखिम लेना किसी के लिए भी सेफ नही हैं और हैदराबाद अब मुंबई की तरह ही असुरक्षित है. टीम अब मुंबई में ही फिल्म की शूटिंग कर सकती है.' संजय ने कहा कि, 'देश ने एक ही दिन में 30,000 मामले दर्ज किए. इसके अलावा WHO ने हाल ही में जारी बयान में वायरस के हवा में होने की संभावना के बारे में बताया था तो अब 14 जिस दिन की शूटिंग की मैंने योजना बनाई थी, अब हम वो 10 दिनों के लिए तीन इनडोर सेट्स पर शूट करेंगे. हम पहले हैदराबाद में शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन अब यह मुंबई की तरह ही असुरक्षित है तो हैदराबाद जाना जोखिम भरा है.'
संजय ने आगे कहा कि, 'टीम 15 अगस्त से मुंबई में शूटिंग करने की अनुमति लेने की कोशिश कर रही है. मौजूदा स्थिति के कारण इसमें देरी हो सकती है. मुंबई सागा के लिए तीन स्टूडियो लिए गए है. जॉन अपनी अगली फिल्म को शूट करने से पहले मुंबई सागा की शूटिंग पूरी करेंगे, पहले हम 15 जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे थे पर लगातार कोरोना के मामलों के वृद्धि के बाद, हमने फैसला किया कि एक महीने के बाद स्थिति का जायजा लेना सबसे अच्छा होगा. अब हम 15 अगस्त से शूटिंग की परमिशन लेने की कोशिश करेंगे और तीन स्टूडियो - महबूब, एस्सेल और फिल्म सिटी पर शूट करने के लिए सोचे हैं.'
बता दे, 'मुंबई सागा' में गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी, अमोले गुप्ते, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल भी हैं. फिल्म के प्रॉड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, संगीता अहीर और अनुराधा गुप्ता है.
(Source: Mid-Day)