By  
on  

नो- किसिंग सीन पॉलिसी पर अमृता राव ने रखा अपना पक्ष, बताया- पर्सनल चॉइस 

एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए अमृता ने कथित तौर पर 'राइट टू रिफ्यूजल' (मन करने के अधिकार) पर बात की. अमृता ने बताया हाल ही में उन्होंने एक प्रोजेक्ट को जाने दिया. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि हाल ही में उन्हें बॉलीवुड के एक टॉप प्रोड्यूसर की तरफ से फिल्म ऑफर हुयी थी जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होनी थी. हालांकि कोरोना की वजह से उन्होंने प्रोजेक्ट करने से इंकार कर दिया. 

इस पर और विस्तार से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'शुरू से ही वे अपने कंफर्ट को ज्यादा तवज्जो देती रही हैं और नो-किसिंग सीन ऑन-स्क्रीन के कारण कभी किसी प्रोडक्शन हाउस की इन-हाउस एक्टर नहीं रही हैं. वे स्क्र‍िप्ट की मांग वाले मुहावरे पर विश्वास नहीं करती हैं.

लॉकडाउन में एक्ट्रेस अमृता राव ने स्थिति को समझते हुए माफ किया अपने किरायेदारों का किराया

अमृता का कहना है इंटीमेट सीन्स करना आपकी पर्सनल च्वॉइस होती है और कोई भी आपको इसके लिए फोर्स नहीं कर सकता. उन्होंने ये भी कहा कि लोग आप पर प्रभाव डालने की कोश‍िश करेंगे और आपके सामने अच्छी इमेज बनाना भी चाहेंगे लेक‍िन अंत में यह आपका फैसला होगा.  

अमृता की आखिरी फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' थी. फिल्म में उन्होंने बाला साहेब ठाकरे की पत्नी मीना ताई ठाकरे की भूमिका निभाई थी.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive