By  
on  

जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी स्टारर 'मुंबई सागा' को डिजिटल रिलीज करने की तैयारी, मजबूत डील के लिए चल रही है बातचीत ?

संजय गुप्ता की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म और जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर 'मुंबई सागा' कई दिनों से चर्चाओं में है. अब खबर आ रही है कि ये फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है. खबर तो यहा तक है कि फिल्म के डिजिटल प्रीमियर के लिए मेकर्स ने अमेजन प्राइम से बात तक कर ली हैं. बता दे कुछ वक्त पहले खबर थी की ये फिल्म अब मुंबई में ही शूट होगी. मालूम हो की इसका 12 दिन का शेड्यूल रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया जाना था लेकिन यह रद्द कर दिया गया. फिल्म की 90 परसेंट शूटिंग हो चुकी थी और काफी पोस्ट प्रोडक्शन भी हो चुका है. कुछ ही दिन का काम शेष है जो अब मुंबई में पूरा करने की योजना बनाई जा रही है. 

एक लीडिंग वेबसाइट के सूत्र के मुताबिक, 'मुंबई सागा को वैसे तो बिग-स्क्रीन पर देखने की कल्पना की गई थी, पर स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने अमेज़ॅन प्राइम वीडियो से बात की है. हालांकि, अभी सिनेमाघरों जल्द ही फिर से खुलने के कोई उम्मीद नहीं है तो प्रॉड्यूसर भूषण कुमार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फिल्म का प्रीमियर करने पर विचार कर रहे हैं. पैसो को लेकर  चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन दोनों की साइड को अभी एक आंकड़े पर सहमत होना बाकी है.'

Recommended Read: हैदराबाद नहीं अब मुंबई में ही शूट होगी जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी स्टारर 'मुंबई सागा', 15 अगस्त से शुरू हो सकती है शूटिंग


बता दे कि, 'मुंबई सागा' में  इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, जैकी श्रॉफ, काजल अग्रवाल, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी, अमोल गुप्ते, पंकज त्रिपाठी और शरमन जोशी नजर आने वाले हैं. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive