By  
on  

विद्या बालन ने 5000 बच्चों के साथ वर्चुअली लॉन्च किया 'शकुंतला देवी' का पहला सॉन्ग 'पास नहीं तो फेल नहीं'

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की नई फिल्म 'शकुंतला देवी' 31 जुलाई 2020 को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने आज एक वर्चुअली लॉन्च इवेंट में फिल्म का पहला सॉन्ग 'पास नहीं तो फेल नहीं' को रिलीज कर दिया हैं. सॉन्ग को विद्या बालन ने वर्चुअली लॉन्च किया.  'शकुंतला देवी' विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय भाषी बायोपिक है और विद्या बालन इस फिल्म में शकुंतला देवी की भूमिका में नजर आएंगी, जिन्हें 'ह्यूमन कंप्यूटर' नाम से जाना जाता है.

गाने में जो विद्या यानी शकुंतला देवी बच्चों से मैथ के लड़ने का तरीका समझा रही हैं. 100 से ज्यादा शहरों के डीएवी स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 5000 बच्चों ने इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया. इस गाने को सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है. गाने को सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी हैं. गीत के बोल प्रसिद्ध लिरिक्सिट Vayu ने लिखे है.इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​भी नजर आएंगी, जो शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभा रही हैं. साथ ही एक्टर जिशु सेनगुप्ता और अमित साध भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की पटकथा अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखा है जबकि संवाद इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गए हैं.

Recommended Read: विद्या बालन ने स्कूल के दिनों में इस ट्रिक से सीखा था ‘शकुंतला देवी’ वाला गणित, आप भी जाने

(Source: Youtube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive