जहां दूसरे फिल्ममेकर्स स्टार्स की डेट, नए सेट और अपनी फिल्मों के शेड्यूल को फिर से बनाने की प्लानिंग कर रहे है. वहीं फिल्ममेकर प्रियदर्शन की समस्या इन सब से अलग हैं. फिल्म 'हंगामा 2' में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, परेश रावल, मीजान जाफ़री और प्रणिता सुभाष के अलावा, पांच बाल कलाकार शामिल हैं, जो फिल्म के लिए बहुत जरूरी है. लॉकडाउन की वजह से 4 महीनों में शूट रुक गया था, आठ और 11 साल की उम्र के चार बाल कलाकारों की लम्बाई लगातार बढ़ रही है, तो प्रियदर्शन इसको लेकर बहुत चिंतित हैं कि उनकी लगातार बढ़ती लम्बाई फिल्म के लिए समस्या पैदा कर सकती है. वहीं जिसके मद्देनजर प्रियदर्शन ने 15 सितंबर तक कॉमेडी पर काम फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा कि,'इस उम्र में, बच्चे तेजी से बड़े होते है, बच्चों का फेस और लम्बाई में बहुत जल्दी बदलाव होते हैं. वहीं पिछले चार महीनों से शूट बंद है और अगर जल्दी शूट शुरू नहीं करते है तो बच्चों के फिजिकली चेंजेज स्क्रीन पर दिख सकते हैं. लेकिन हां खुशकिस्मती से बच्चों के साथ केवल एक गाने का शूट किया जाना है.'
सात साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे कॉमिक मास्टर फिल्ममेकर प्रियदर्शन 15 दिनों के शेड्यूल के लिए एक्टर्स और क्रू मेंबर्स के साथ कुल्लू और मनाली जाएंगे. सेफ्टी के लिए शूटिंग शुरू करने से पहले पूरी टीम सेल्फ क्वारंटाइन रहेंगी. चार चाइल्ड आर्टिस्ट में एक 18 महीने का बच्चा भी 'हंगामा 2' का हिस्सा हैं. निर्माता रतन जैन ने बताया, 'शुक्र है कि हमने मार्च में ऊटी में बच्चे के हिस्से का शूट पूरा कर लिया था. सेट पर चार बच्चों के लिए केवल चार दिन की जरूरत हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि राज्य के सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुपालन में, हिल स्टेशनों में शूटिंग की जा सकती है. मानसून के दौरान आउटडोर शेड्यूल संभव नहीं है. हम 15 सितंबर से काम फिर से शुरू कर सकते हैं.'
(Source: MidDay)