अजय देवगन की फिल्म सिंघम की रिलीज को 9 साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म 22 जुलाई, 2011 को रिलीज हुई थी. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में काजल अग्रवाल लीड रोल में थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. ये भी बता दें कि ये फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पहली फिल्म थी. इसके बाद रोहित शेट्टी ने इसी कड़ी में सिंघम रिटर्न्स, सिंबा और सूर्यवंशी बनाई. इस फिल्म के साथ अजय देवगन को एक ऐसी टाइटल दे दी गई, जो आज भी उनके नाम के साथ जुड़ी है. अब तक अजय देवगन को बॉलीवुड का सिंघम कहा जाता है.
अजय देवगन ने फिल्म 'सिंघम' की रिलीज के 9 साल पूरे होने के मौके पर फ्रंटलाइन वॉरियर्स को सलाम किया है. अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'ये फिल्म सभी ब्रेव खाकी की वर्दी वाले यौद्धाओं को सलाम करती हैं'
#9YearsOfSingham- A movie that saluted the spirit & bravery of 'Khakhi ki Vardi'; today’s frontline warriors
Now watch #Singham on Prime Video!https://t.co/Dvt3TFe68r#RohitShetty @MsKajalAggarwal @PrimeVideoIN @RelianceEnt pic.twitter.com/GRqOITRHF0— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 22, 2020
बता दें कि, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस अफसर बाजीराव सिंघम की कहानी है.. कि किस तरह वो समाज से भ्रष्टाचार को मिटाता है. फिल्म में अजय देवगन, काजल अग्रवाल के अलावा प्रकाश राज मुख्य किरदारों में थे. यह तमिल फिल्म 'सिंगम' की हिंदी रीमेक थी. तमिल फिल्म में सूर्या और अनुष्का शेट्टी थीं. सके तमिल और हिंदी वर्जन, दोनों में विलेन की भूमिका प्रकाश राज ने ही निभाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई थी.
(Source: Twitter)