By  
on  

पाकिस्तानी ट्रोलर ने अदनान सामी द्वारा शेयर किए गए 'निहारी' को बताया पाकिस्तान की नेशनल डिश, सिंगर ने जवाब में कहा- 'इसका आविष्कार लखनऊ में हुआ था'

जाने माने सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में ट्वीट करते हुए त्नी रोया सामी खान द्वारा बनाए गए डिश की तस्वीर शेयर कर दिल खोलकर उनकी तारीफ की. बता दें कि सिंगर की पत्नी ने 'निहारी' नाम की डिश बनाई थी. जिसकी तस्वीर के साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा था, "Mmmm… 'निहारी' रोया जान द्वारा प्यार से पकाया गया!!! Deeeelicious!!!”

नीचे देखें सिंगर द्वारा किया गया ट्वीट:

(यह भी पढ़ें: अदनान सामी ने 'म्यूजिक माफिया' पर जारी किया नया स्टेटमेंट, सलीम मर्चेंट, कुमार सानू, अलीशा चिनॉय तक ने मानी 'पक्षपात' होने की बात)

हालांकि, सिंगर के इस पोस्ट पर उन्हें निशाना बनाते हुए एक पाकिस्तानी यूजर ने ट्रोल करते हुए डिश को पाकिस्तान की नेशनल डिश बताई. जिसके जवाब में सिंगर ने एक और ट्वीट लिख ट्रोलर को करारा जवाब दिया. अदनान ने ट्वीट कर लिखा, "हां, यह उत्तर प्रदेश से संबंध रखती है. इसका आविष्कार लखनऊ में हुआ था. तो भारतीय व्यंजन पाकिस्तान की नेशनल डिश है. बिल्कुल उर्दू की तरह जो मूल रूप से भारत का ही है. लगे रहो..."

आपको बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुए सामी पहली बार 13 मार्च, 2001 को एक साल के विजिटर वीजा पर भारत आए थे. 26 मई, 2015 को उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट की समय सीमा समाप्त होने के बाद उन्हें 1 जनवरी, 2016 से भारतीय नागरिकता प्रदान की गई थी. जबकि उसे वहां रीन्यू नहीं किया गया. इस तरह से अदनान पाकिस्तानी नहीं बल्कि एक इंडियन सिंगर हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive