बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर ब्रह्मास्त्र का लंबे समय से फैंस को इंतजार है. लॉकडाउन से पहले फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पास अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट-स्टारर का लगभग 26 दिनों की शूटिंग रह रही थी...लेकिन लॉकडाउन ने उनकी सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया. वहीं फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि, इस फंतासी ड्रामा फिल्म के काम को फिर से शुरू करने के लिए मेकर्स एक दम तैयार हैं. मेकर्स ने मुंबई में फिल्म सिटी में पांच घंटे की दो शिफ्टों में शूट करने का फैसला लिया हैं.
एक ट्रेड सोर्स ने ये बताया है कि ,'अयान मुखर्जी का इरादा गोरेगांव स्टूडियो में क्रोमा स्क्रीन के साथ दो सेट बनाने का है. अगर ये स्थिति थोड़ी सामान्य होती है तो और चीजें प्लान होती है तो फिल्म अक्टूबर से फ्लोर पर चली जाएगी. अयान ने शूटिंग को दो शिफ्तों में बांट दिया है. जिसमें सुबह 9 से दोपहर 2 बजे, इसके बाद शाम 4 से 9 बजे तक...सेट पर दो शिफ्ट के लिए दो अलग अगल कम क्रू मेंबर्स की टीम होगी. जिसमें हर एक यूनिट ऑन-सेट सुरक्षा दिशानिर्देशों को फॉलो करेगी. खबर है कि निर्माता करण जौहर 20 जून की रिलीज पर नजर रखे हुए हैं, तो अयान दिसंबर तक शूटिंग को पूरा करना चाहते हैं. वहीं शूटिंग से 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स के साथ बार कलाकार हैं. वहीं मेकर्स को उम्मीद हैं कि आने वाले हफ्तों में सरकार 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट को शूटिंग की परमिशन दे देगी. जिसके बाद अमिताभ बच्चन सेट पर लौट सकते हैं.'
बता दें कि, यह फिल्म साल 2020 के अंत में पर्दे पर आनी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से रिलीज टल गई थी.