By  
on  

कोरोना नेगेटिव खबर को अमिताभ बच्चन ने बताया झूठा, कहा- फर्जी और गंभीर झूठ 

एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से अमिताभ बच्चन कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. कल अमिताभ के ठीक होने की खबर सामने आयी. बताया जा रहा था कि अमिताभ कोरोना की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और थोड़े दिन में अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी. हालांकि बाद में अमिताभ ने खुद ट्वीट करके इस खबर को गलत बताया. उन्होंने लिखा, 'ये खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ है. 

बता दें, 11 जुलाई, शनिवार की रात अमिताभ बेटे अभिषेक के साथ मुंबई के नानावटी अस्पताल में पहुंचे थे. अमिताभ को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और अभिषेक को हल्का बुखार था. दोनों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. 

अमिताभ बच्चन ने शेयर की जिंदगी की ‘चिंता और मुश्किलें’, लिखा इमोशनल नोट

 

12 जुलाई रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या का कोरोना टेस्ट हुआ और वो भी पॉजिटिव पाए गए. उन्हें होम क्वारंटीन किया गया. कुछ दिन बाद ऐश्वर्या में हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्हें और आराध्या को भी नानावटी में भर्ती करवा दिया गया.

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive