By  
on  

दिग्गज नृत्यांगना अमला शंकर का कोलकाता में हुआ निधन, 101 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

साल 2020 एक-एक कर उन सभी लोगों को हमसे दूर कर रहा है, जिनसे हमने बहुत कुछ सीखा है. आ रही नई दुखद खबर के मुताबिक, मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक, अधिक आयु के कारण उन्हें कई तरह की बीमारियों से दो चार होना पड़ रहा था, ऐसे में शुक्रवार सुबह कोलकाता में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. 

इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए अमला शंकर की नातिन श्रीनंदा शंकर ने ट्वीट कर लिखा है, "आज हमारी 'थम्मा' हमें छोड़कर चली गईं. वह 101 वर्ष की थीं. पिछले महीने ही हमने उनका जन्मदिन मनाया था. बेचैनी सी है. मुम्बई और कोलकाता के लिए कोई उड़ान नहीं है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके जाने से एक युग का अंत हुआ है. जो कुछ भी दिया उसके लिए शुक्रिया."

(यह भी पढ़ें: कुशाल टंडन के दादा और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 85 वर्ष की उम्र में हुआ निधन)

महान नर्तक अमला शंकर बहुआयामी प्रतिभा की मालिक थीं. सिर्फ डांस ही नहीं बल्कि, वह पेंटर और राइटर भी थीं. अमला शंकर, 90 के दशक की शुरुआत में भी सक्रिय थीं. उन्हें कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2011 में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बंगा विभूषण से सम्मानित किया गया था.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive