By  
on  

कुशाल टंडन के दादा और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 85 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

आज सुबह मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया, बता दें कि उनकी उम्र 85 वर्ष थी. यह बात सभी जानते हैं कि कुशाल टंडन दिवंगत राजनीतिक नेता के पोते हैं. ऐसे में इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए एक्टर के चाचा आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, "बाबूजी नहीं रहे."

रिपोर्ट्स के अनुसार, वरिष्ठ राजनेता 11 जून से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ, पेशाब में दिक्कत और बुखार के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

(यह भी पढ़ें: हिना खान और कुशाल टंडन स्टारर 'अनलॉक' का खतरनाक और सस्पेंस से भरा टीजर हुआ जारी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लालजी टंडन को अंतिम सम्मान देते हुए, ट्वीट कर लिखा है, "श्री लालजी टंडन को समाज की सेवा के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई, हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. उनके निधन से दुखी हूं."

आशुतोष ने यह खबर भी साझा की कि राजनेता का पार्थिव शरीर शाम 4 बजे गुलाल घाट चौक ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कोरोनोवायरस महामारी के कारण  लोगों को घर से अंतिम सम्मान देने का अनुरोध किया है.

आपको बता  दें कि लालजी टंडन को पिछले साल जुलाई के महीने में ही मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था, लेकिन इसी साल तबीयत बिगड़ने के कारण आनंदीबेन पटेल को अतिरिक्त कार्यभार दे दिया गया था.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive