कोरोनावायरस के कहर की वजह से भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने लगभग तीन महीनों के लिए शूटिंग बंद करने का आदेश दे दिए थे.वहीं तीन महीनो के इंतजार के बाद, कुछ हफ्ते पहले से फिर से शूटिंग शुरू हो गई थी. वहीं अब इंतजार है सिनेमाघर खुलने का. जिसको लेकर इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने यूनियन होम मिनिस्टर से गुजारिश की है कि पूरे देश में सिनेमा हॉलों को अगस्त में फिर से खोलने की परमिशन दी जाए. I & B के सेक्रेटरी अमित खरे ने शुक्रवार को CII मीडिया समिति के साथ एक क्लोज-डोर इंडस्ट्री इंटरेक्शन में यह संकेत दिया. उन्होंने कहा कि, 'होम मिनिस्ट्री में अजय भल्ला, इस पर अंतिम कॉल लेंगी.'
I & B के सेक्रेटरी अमित खरे ने कहा कि, 'उन्होंने गुजारिश की है कि सिनेमा हॉलों को पूरे भारत में एक अगस्त की शुरुआत में या फिर 31 अगस्त के आसपास फिर से खोलने की परमिशन दी जा सकती है.' साथ ही सुझाव दिया है कि पहली रॉ में एक सीट छोड़कर बैठा जाएगा....साथ ही फिर अगली रॉ को खाली रखा जाए और इस तरीके से आगे बढ़ा जा सकता हैं. Recommended Read:
Recommended Read: 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को शूटिंग की मनाही को IMPPA ने बताया गलत, सीएम उद्धव ठाकरे से की गाइडलाइन में बदलाव की मांग
अमित खरे ने कहा कि, 'उनके मंत्रालय ने सिफारिश में ये भी कहा, 'सिनेमा घरों में सोशल डिस्टेंसिंग के भी निर्देश लागू किए जाएगे. दो मीटर के सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंड पर भी मंत्रालय विचार कर रहा है. हालाँकि, गृह मंत्रालय को अभी भी सिफारिश पर वापस आना होगा. हालांकि, अभी यूनियन होम मिनिस्टर से इस पर जवाब आना बाकी है.' हालांकि, बातचीत में मौजूद सिनेमा मालिकों ने कहा कि यह फॉर्मूला नासमझ है और केवल 25 प्रतिशत ऑडिटोरियम की क्षमता वाली फिल्में सिनेमाघरों को बंद रखने से भी बदतर हैं. बैठक में उपस्थित लोगों में कई टीवी चैनलों के मीडिया सीईओ, ओटीटी प्लेटफॉर्म और अध्यक्ष, सीआईआई मीडिया समिति के साथ-साथ और भी कई शामिल थे.
(Source: TOI)