By  
on  

लखनऊ में शूट होगी जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते 2', सितंबर से शुरू हो सकती है शूटिंग

तीन महीने के लॉक डाउन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री अब धीरे धीरे काम पर लौट रही है. स्ट्रिक्ट गाइड लाइन्स के साथ महाराष्ट्र सरकार ने प्रोड्यूसर्स को शूटिंग करने की परमिशन दे दी है. जॉन अब्राहम का अगला प्रोजेक्ट मिलाप जावेरी के साथ 'सत्यमेव जयते 2' है. फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि मेकर्स करप्शन से निपटने के बारे में एक मजबूत कहानी के साथ सितम्बर से फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार है , पर फिल्म मुंबई नहीं लखनऊ में शूट होगी. जिसके लिए पूरी टीम जल्द ही लखनऊ रवाना होगी. 
 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस लॉकडाउन में मिलाप जवेरी ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर फोकस किया जिसके बाद इसे और कसा हुआ बनाया है. हालांकि जॉन अब्राहम के इस फिल्म की शूटिंग पहले मुंबई में होनी थी लेकिन नई स्क्रिप्ट के मुताबिक अब फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होनी है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या खोसला कुमार भी नजर आने जा रही हैं. जबकि फिल्म की कहानी पिछली कहानी की तरह ही करप्शन के इर्दगिर्द ही घूमती दिखाई देगी. हालांकि इस बार सब बेहद ही एक्सट्रीम होने जा रहा है. पहले ये फिल्म इस साल के अक्टूबर महीने में रिलीज होनी थी. लेकिन अब इसकी शूटिंग ही सितंबर महीने से शुरू होने जा रही है.

Recommended Read: जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी स्टारर 'मुंबई सागा' को डिजिटल रिलीज करने की तैयारी, मजबूत डील के लिए चल रही है बातचीत ?

मधु भोजवानी, जो भूषण कुमार के साथ फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है का कहना है कि, ' जैसे-जैसे कहानी विकसित हुई, हमें एहसास हुआ कि इस फिल्म को लखनऊ में खूबसूरती से पेश किया जा सकता है. ये स्टोरी की डिमांड है. '

(Source: MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive