By  
on  

आउटसाइडर बनाम इनसाइडर डिबेट पर बोले सोनू सूद, कहा- 'स्टार किड्स को मिलती है आसान एंट्री'

बॉलीवुड स्टार सोनू सूद को लगता है कि इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर हमेशा आउटसाइडर ही रहता है, और भले ही कुछ साल बाद उनका संघर्ष कम हो सकता है, लेकिन यह असल में खत्म नहीं होता. जबकि दूसरी ओर एक स्टार किड को हमेशा आसान एंट्री मिलेगी. इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स 2020 में बोलते हुए सोनू सूद ने इनसाइडर बनाम आउटसाइडर डिबेट पर खुलकर बात की है.

इनसाइडर बनाम आउटसाइडर डिबेट पर सोनू सूद ने कहा "यह प्रेशर काफी रियल है. हजारों लोग इस शहर में रोज काम की तलाश में आते हैं, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं, जिन्हें बड़ा ब्रेक मिलता है. एक आउटसाइडर हमेशा आउटसाइडर ही रहता है. इसलिए मैं आउटसाइडर्स से कहना चाहूंगा कि वह अपने आप को मजबूत रखें. इस बात की उम्मीद ना करें कि कोई चमत्कार होगा." 

(यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख ने पुणे की 'वॉरियर आजी' का शेयर किया वीडियो, सोनू सूद ने जाहिर की ट्रेनिंग स्कूल शुरू करने की इच्छा)

स्टार किड्स पर बात करते हुए एक्टर ने आगे कहा, "इस परिपेक्ष में स्टार किड्स के पास आसान एक्सेस होगा. उनके पिता बस फोन उठाएंगे और डायरेक्टर या फ़िल्म प्रोड्यूसर्स से बात करेंगे और उन्हें ब्रेक मिल जाएगा. कल अगर मेरे बच्चे इस इंडस्ट्री में जाना चाहें, तो शायद यह उनके लिए भी आसान होगा."

(Source: India Today e-Mind Rocks 2020)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive