बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के जल्द ठीक होने की देश भर में मौजूद फैंस प्रार्थना कर रहे हैं. फिलहाल अमिताभ और उनका परिवार मुंबई के नानावती अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है, ऐसे में अब बीएमसी ने आज बिग बी के तीनों जेवीपीडी में मौजूद घरों से 'कंटेटमेंट जॉन्स' के नोटिसों को निकाल दिया है.
जी हां, जलसा, जनक और प्रतीक्षा जो कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो सप्ताह पहले बीएमसी द्वारा सील किए गए थे, वह अब वायरस मुक्त हो चुके हैं. अमिताभ-अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या और पोती आराध्या का भी नानावती में इलाज चल रहा है, उनके बारे में माना जा रहा है कि वह अब तेजी से ठीक हो रहे हैं.
(यह भी पढ़ें: कोरोना नेगेटिव खबर को अमिताभ बच्चन ने बताया झूठा, कहा- फर्जी और गंभीर झूठ )
दिग्गज एक्टर, जिनकी पिछली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' जून में अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा ओटीटी पर रिलीज हुई थी, उनके लिए अस्पताल में भी करने के लिए काफी कुक था. टीवी चैनलों द्वारा ली गई एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि अमिताभ कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनका टेस्ट भी निगेटिव आया है. जिसपर महानायक ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट कर लिखा, "... यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और झूठ है!"
फिलहाल, फैन अमिताभ का जलसा में वापस आने और लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटाए जाने का इंतजार कर रहे होंगे ताकि वह उनके जुहू वाले घर के बाहर रविवार की शाम की चौकसी उनके दर्शन के लिए फिर से शुरू कर सकें. बता दें कि अमिताभ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते रहते हैं. उनका ब्लॉग फिलहाल उनकी मोटिवेशनल स्टोरीज और आइसोलेशन वार्ड की कहानियों के साथ एक्टिव .