By  
on  

ए आर रहमान के बयान पर फिल्ममेकर शेखर कपूर ने कहा- 'ऑस्कर जीत साबित किया तुम बॉलीवुड से बेहतर हो'

लेजेंडरी म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए आर रहमान हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्में क्यों करते है इसका उन्होंने जवाब हल ही में दिया. उन्होंने बताया कि "जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिनों में चार गाने दिए. तब उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, कितने लोगों ने मुझसे कहा कि मत जाओ, मत जाओ उनके पास  (एआर रहमान) और उन्होंने मुझे कहानियों के बाद की कहानियां सुनाईं.' मैं सुन रहा था और तब मुझे एहसास हुआ कि, अच्छा, ठीक है. अब मुझे समझ आया की क्यों में कम हिंदी फिल्में करता हूं और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ रही हैं. मैं डार्क फिल्में कर रहा हूं, क्योंकि मेरे खिलाफ काम करने वाला एक पूरा गिरोह है, जो ये नहीं जानते कि वह नुक्सान कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "एक और गिरोह है जो ऐसा होने से रोकता है. यह ठीक है, क्यूंकि मैं भाग्य पर विश्वास करता हूं और मैं मानता हूं कि सब कुछ भगवान की तरफ से आता है. इसलिए, मैं अपनी फिल्में ले रहा हूं और अपना बाकि काम कर रह हूं लेकिन मेरे पास आप सभी का स्वागत है. सुंदर फिल्में बनाओ और मेरे पास आपका स्वागत है."

(यह भी पढ़ें: ए आर रहमान की तारीफ करते नहीं थक रहे कमल हासन, कहा- 'खुशकिस्मत हूं कि ये सॉन्ग मेरी फिल्म Thalaivan Irukkindran का है')

ऐसे में अब फिल्ममेकर शेखर कपूर ने लेजेंडरी म्यूजिक कंपोजर को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है, "तुम्हें पता है कि तुम्हारी दिक्कत क्या है ए. आर रहमान? तुम जाकर ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत लाए. ऑस्कर बॉलीवुड में किस ऑफ डेथ के समान है. ये अवॉर्ड साबित करता है कि तुम्हारे अंदर इतना टैलेंट है कि बॉलीवुड इसे हैंडल नहीं कर पा रहा है."

ऐसे शेखर कपूर के ट्वीट के जवाब में रहमान ने ट्वीट कर लिखा , "खो गया पैसा वापस आजाता है, फेम वापस आ जाता है, लेकिन व्यर्थ हुआ प्राइम टाइम कभी वापस नहीं आएगा. शांति! आगे चलते हैं. हमारे पास बड़ी चीजें हैं करने के लिए "

(Source: twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive