रविवार को तमिल एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन वक्त रहते अस्पताल ले जाकर उन्हें बचा लिया गया है. इस कदम के लिए उन्होंने पॉलिटिशन सीमान (तमिल नेशनलिस्ट पार्टी के लीडर) और हरि नादर (क पॉलिटिकल पार्टी से ताल्लुक रखते हैं) को जिम्मेदार ठहराया है. आत्महत्या की कोशिश से पहले विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह एक्टर से पॉलिटिशियन बने सीमन और उनकी पार्टी ने उन्हें टॉर्चर किया है, जिससे वो मानसिक तनाव में जी रही है.
फेसबुक पर पोस्ट करते हुए विजयलक्ष्मी ने कहा, 'ये मेरा आखिरी वीडियो है. मैं पिछले चार महीनों से सीमान और उसके पार्टी के लोगों के चलते बहुत ज्यादा तनाव में हूं. मैंने बहुत कोशिश की कि मैं अपने परिवार के लिए जिंदा रहने की कोशिश करूं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. मुझे हरि नादर ने मीडिया में बहुत ज्यादा अपमानित किया है. मैंने ब्लडप्रेशर की गोलियां खा ली हैं. कुछ समय में मेरा ब्लड प्रेशर एकदम कम हो जाएगा और मेरी मृत्यु हो जाएगी. विजयलक्ष्मी ने ये भी कहा कि उनकी मौत लोगों के लिए एक उदाहरण होना चाहिए और उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि सीमान और हरि नादर जैसे लोगों को बख्शा ना जाए और उनका मानसिक शोषण करने के लिए इन लोगों को सख्त से सख्त सजा मिले.
तेलुगु एक्ट्रेस ने वकील रिजवान सिद्दीकी पर लगाए आरोप, कहा- 'मेरी जासूसी करता था'
वीडियो में विजयलक्ष्मी ने आगे कहा, 'मेरा वीडियो देख रहे फैंस को मैं बताना चाहती हूं कि चूंकि मैं केवल कर्नाटक मैं पैदा हुई इसके कारण सीमन ने मुझे बहुत टॉर्चर किया. एक महिला के तौर पर मैंने सबकुछ करने की कोशिश की लेकिन अब मैं प्रेशर को हैंडल नहीं कर पा रही हूं. मैं पिल्लई कम्यूनिटी की हूं जिससे एलटीटीई के लीडर प्रभाकरण थे. आज सीमन जो भी है वह केवल प्रभाकरण के कारण हैलेकिन अब वह सोशल मीडिया पर लगातार मुझे परेशान कर रहे हैं.'
सीमन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा, 'तुमने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए जिसके कारण मैं बहुत पीड़ा में हूं और इस सब का सामना करने के बाद ही मैं यह कदम उठार रही हूं. मैं अपने अपने फैन्स से अनुरोध करती हूं कि इस केस से सीमन को बचने मत देना. उसे कभी अग्रिम जमानत न मिले. मेरी मौत सभी के लिए आंखें खोलने वाली होनी चाहिए. मैं किसी की गुलाम बनकर नहीं जीना चाहती हूं.'
बता दें, विजय लक्ष्मी चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है. विजयलक्ष्मी साउथ की फिल्मों 'फ्रेंड्स' और 'बॉस एंगीरा भास्करन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
(YouTube)