बॉलीवुड स्टार सोनू सूद कोरोनावायरस जैसी महामारी के बीच देश के अलग-अलग कोनों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए एक सच्चे मददगार बन कर सामने आए हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड स्टार ने देश के बाहर फंसे स्टूडेंट्स को भी भारत वापस लाया है. ऐसे में सामने आ रही एक नई खबर के मुताबिक, एक्टर ने सामने आकर आंध्र प्रदेश के एक किसान की मदद करते हुए उसे ट्रैक्टर मुहैया कराया है.
सोनू ने ट्वीट कर किसान की मदद करने की घोषणा की थी, उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "मुझे खुशी है कि हम उनके जीवन में यह बदलाव ला सके. सभी को आगे आने और हमारे देश के किसानों को बचाने का समय. @Karan_Gilhotra @Sonalika_India "
I am glad we could bring this change in their life. Time for everyone to come forward and save the farmers of our country. @Karan_Gilhotra @Sonalika_India https://t.co/Zw5TDzeA00
— sonu sood (@SonuSood) July 27, 2020
(यह भी पढ़ें: आउटसाइडर बनाम इनसाइडर डिबेट पर बोले सोनू सूद, कहा- 'स्टार किड्स को मिलती है आसान एंट्री')
सोनू के इस दरिया दिली से खुश होते हुए राज्य के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू अपने टि्वटर हैंडल से ट्रैक्टर के पास खड़े मजदूर के परिवार की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "@SonuSood जी के साथ की और चित्तूर जिले में नागेश्वर राव के परिवार के लिए एक ट्रैक्टर भेजने के उनके प्रेरक प्रयास की सराहना की. इस किसान की दोनों बेटियों के सपनों को पूरा करने के लिए मैंने उनकी शिक्षा का ख्याल रखने और मदद करने का फैसला किया है."
Spoke with @SonuSood ji & applauded him for his inspiring effort to send a tractor to Nageswara Rao’s family in Chittoor District. Moved by the plight of the family, I have decided to take care of the education of the two daughters and help them pursue their dreams pic.twitter.com/g2z7Ot9dl3
— N Chandrababu Naidu #StayHomeSaveLives (@ncbn) July 26, 2020
गरीबी एक सबसे बड़ा श्राप है, और इसी श्राप से जूझ रहे किसान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसमे वह अपने खेत में हलं चला रहा है लेकिन बैलों की जगह उसकी बेटियां उसे खींच रही हैं, जबकि पत्नी पीछे से मदद कर रही है. बता दें कि एक्टर द्वारा मदद मिलने के बाद गरीब परिवार ने धन्यवाद दिया है.
(Source: Twitter)