By  
on  

आराध्या को लेकर इमोशनल हुए दादा अमिताभ बच्चन, साथ ही मरने की कामना करने वाले ट्रोलर को दिया करारा जवाब

COVID-19 से ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने अपनी लड़ाई 2 हफ्तों तक लड़ने के बाद उसे जीत लिया है. जी हां, हाल में उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद वह घर वापस आ चुकी हैं. बता दें कि मां-बेटी दोनों का इलाज अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ नानावती अस्पताल में किया जा रहा था. हालांकि, अमिताभ और अभिषेक अभी भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में ऐश्वर्या और आराध्या की छुट्टी की खबर को साझा करते हुए, अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है. 

दिग्गज बॉलीवुड के महानायक ने अपने ब्लॉग में लिखा है, जब आराध्या ने उनसे कहा कि आप 'जल्द ही घर लौट आएंगे, तो वह भावुक हो गए.' उन्होंने लिखा, 'प्यारी बच्ची और बहूरानी .... और आंसू छलक गए .... नन्हीं बिटिया लिपट कर बोली कि आप रोइये मत .... आप जल्द ही घर लौट आएंगे. उसने मुझे भरोसा दिया है...मुझे उसकी बात पर यकीन है.'

(यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव; अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हॉस्पिटल में करवा रहे हैं इलाज)

इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर; मैं रोक ना पाया अपने आंसू, प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार." आपको बता दें कि 11 जुलाई को अस्पताल में अमिताभ और अभिषेक को भर्ती कराया गया था, जिसके दूसरे दिन ऐश्वर्या और आराध्या के covid से पॉजिटिव टेस्ट किये जाने की बात सामने आई थी. हालांकि, लम्बे समय बाद बच्चन परिवार से कुछ अच्छा सुनने मिल रहा है.

ऐसे में उन्हों ट्रोलर द्वारा उन्हें कोरोना से मरने की कामना करने वाली बात पर भी करारा जवाब देते हुए ब्लॉग में आगे लिखा, 'मिस्टर अज्ञात, आपने अपने पिता का नाम तक नहीं लिखा, क्योंकि आपको नहीं पता कि आपका बाप कौन है, या तो मैं जिंदा रहूंगा या मर जाऊंगा. अगर मैं मर गया तो तुम एक सेलेब्रिटी के नाम पर अपनी भड़ास निकालने, निंदा करने का काम आगे नहीं कर पाओगे. अफसोस कि आपके लिखे को नोटिस में लाने वाला नहीं रहेगा, क्योंकि जिस अमिताभ बच्चन पर आपने कटाक्ष किया, तब वो जिंदा नहीं रहेगा.'

उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन भगवान के आशीर्वाद से मैं बच गया तो फिर तुम लोगों के गुस्से का तूफान झेलोगे, मेरी तरफ से नहीं बल्कि मेरे 90 मिलियन फॉलोअर्स की तरफ से, और ये जान लो कि ये दुनिया भर में हैं, हर कौने में, ईस्ट से लेकर वेस्ट तक, नॉर्थ से लेकर साउथ तक और ये केवल इस पेज की ईएफ यानी एक्सटेंडेंड फैमिली नहीं है बल्कि एक्सटर्मिनेशन फैमिली है.'

(Source: Twitter/Amitabh Bachchan Blog)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive