By  
on  

आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग जल्द होगी शुरू, तुर्की और जॉर्जिया जाने की है प्लानिंग ?

आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग का अभी लगभग 30-35% हिस्सा शूट होना बाकी है. अब तक इसकी शूटिंग कोलकाता, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे शहरों में हो चुकी है. लॉक डाउन की वजह से आगे की शूटिंग में रूकावट आयी है. फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग लद्दाख में होनी थी लेकिन वर्तमान समय में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव की वजह से आमिर ने लद्दाख शेड्यूल को रद्द  कर दिया था. वहीं अब लेटेस्ट न्यूज ये है कि आमिर खान और करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिग सितंबर से शुरू की जा सकती है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो आज के हालातों को देखते हुए फिल्म की अगली शूटिंग तुर्की और जार्जिया में की जायेगी.ये दोनों स्थान केवल 2 घंटे की उड़ान पर है और यहाँ कोविड-19 को लेकर भी हालात काफी ठीक है. 

एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबित, 'डायरेक्टर अद्वैत चंदन और आमिर ने काफी समय तक इसका इंतजार किया, लेकिन अब चार महीने से अधिक का समय बीत चुका है और कोरोनोवायरसअभी भी जारी है और इससे पीड़ित मामलों की संख्या अभी भी बढ़ रही है. ऐसे में फिल्म की शूट को कब तक स्थगित किया जा सकता है इसलिए जॉर्जिया और तुर्की में शूट के लिए योजना बनाई गयी है.'

Recommended Read:PeepingMoon Exclusive: आमिर खान और नेटफ्लिक्स की चल रही है मल्टी-प्रोजेक्ट डील के लिए बातचीत ?

खबरे यह भी है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की लगभग 30-35 प्रतिशत शूटिंग बाकी है. अब जल्दी से सारी योजनाओं पर काम किया जा रहा है. 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज़ की तारीख 25 दिसंबर, 2020 थी, मगर अब कोरोना के कारण अब देखना है कि क्या उस समय तक शूट खत्म हो पाएगी या नहीं. बता दें कि, 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गम्प' जो 6 ऑस्कर जीतने वाली फिल्म है, उसका हिंदी रीमेक है.
(Source: ETimes)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive