बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच अब एक नया मोड़ लेती हुई नजर आ रही है. फिलहाल यह बात पता चली है कि सुशांत के पिता के. के. सिंह ने एक्टर के निधन के 4 महीने पहले मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ था. एक्टर के परिवार के वकील के अनुसार, परिवार का मानना था कि सुशांत की जिंदगी खतरे में है और उन्हें तुरंत कार्रवाई की जरूरत थी लेकिन तब मुंबई पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने मीडिया से साझा किया है कि, "हमने 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस को बताया था कि सुशांत एक अच्छी संगत में नहीं हैं और वह उन पर नजर बनाए रखें ताकि उन्हें कोई नुकसान ना हो. दरअसल वह वो समय था, जब एक्टर पूरी तरह से रिया चक्रवर्ती के कंट्रोल में थे.
इसके अलावा विकास सिंह ने यह भी कहा कि बिहार पुलिस भी मामले को लेकर FIR करने को तैयार नहीं थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें यह दर्ज करना पड़ा. उन्होंने कहा है, "जब हमने एक FIR दर्ज कराने के लिए बिहार पुलिस से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि इसमें हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं. मैं सीएम नीतीश कुमार का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारे रिक्वेस्ट पर विचार किया और मामले में मंत्री संजय झा को शामिल किया. ऐसे में जब उन्होंने पुलिस को मामला समझाया तब FIR दर्ज की गई."
Patna Police was a little hesitant but CM Nitish Kumar & Minister Sanjay Jha explained the matter to them and FIR was registered. We want that the matter be investigated by Patna Police. The family has not demanded for CBI investigation yet: Lawyer of #SushantSinghRajput's father https://t.co/uNCcqAX6K4
— ANI (@ANI) July 29, 2020
(यह भी पढ़ें: Exclusive: क्या अपने ही बताए पते से फरार हुयी रिया चक्रवर्ती, पूछताछ के लिए पहुंची थी बिहार पुलिस )
मीडिया से बात करते हुए सिंह जो कि पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं, ने कहा है," अब FIR दर्ज कर ली गई है, क्योंकि परिवार सदमे में था और मुंबई पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही थी, बल्कि उन्हें बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के नाम इसमें शामिल करने के लिए मजबूर कर रही थी. यह जांच एक अलग दिशा में बढ़ रहा था." इसके साथ ही उन्होंने रिया के तुरंत गिरफ्तार करने की भी डिमांड की है, ताकि सच्चाई के लिए हिरासत में पूछताछ की जा सके."
उन्होंने आगे कहा है, "अपराधिक न्यायशास्त्र FIR वहीं दर्ज किया जा सकता है जहां से केस का कुछ कनेक्शन हो, ऐसे में सुशांत पटना के हैं. आपको पीड़ित के दिमाग पर काम करना होगा. आप पहले परिवार से पीड़ित को दूर करने के लिए उसके दिमाग को कंट्रोल करते हैं. परिवार से दूरी बनाने की शुरुआत होती है सुशांत को उसके पिता से बात ना करने देने से. क्या यह कोई अपराध नहीं है, इस पल में की गई मृत्यु भी अपराध नहीं है. बल्कि यह मौत की तरफ ले जाने वाली वजह है जो एक अपराध है, और इसमें परिवार को बंद करना शामिल है और यह घटना बहुत महत्वपूर्ण है जो पटना में हुई थी."
FIR has been registered. Preliminary investigation has begun. It is not correct to say at this point of time that who will be questioned. All those who were named by #SushantSinghRajput's father in the FIR, have been booked: Vinay Tiwari, Patna (Central) City SP. #Bihar pic.twitter.com/xROu2Lmxsy
— ANI (@ANI) July 29, 2020
संजय कुमार सिंह जो कि सेंट्रल रेंज के इंस्पेक्टर जनरल हैं, ने जानकारी दी कि FIR को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. सुशांत सिंह की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों पर भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है. उन्होंने कहा," केके सिंह ने राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्य जिसमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, श्रुति मोदी, शोभित चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ धारा 341,342,380,406,306 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार के खिलाफ एक गंभीर आरोप लगाया है. उनके मुताबिक सुशांत को उसके परिवार से दूर रखा गया था और पूरी तरह से उन्हें अपने कंट्रोल में कर लिया गया था. इतना ही नहीं रिया उनका बैंक अकाउंट भी हैंडल कर रही थी. यह भी रिपोर्ट किया गया है कि एक्टर के अकाउंट से कई करोड़ रुपए निकाले जा चुके हैं."
नीचे पढ़ें सुशांत के पिता द्वारा उठाए गए सवाल:
2009 से पहले मेरे बेटे को किसी तरह की मानसिक स्वास्थ्य की समस्या नहीं थी, लेकिन रिया के संपर्क में आने के बाद सुशांत ने इन मुद्दों को क्यों डेवेलोप किया?
उनके ट्रीटमेंट के लिए परिवार से सलाह क्यों नहीं ली गई या उनकी लिखित या मौखिक सहमति नहीं ली गई?
हम यहां तक मानते हैं कि रिया की सलाह पर सुशांत का इलाज करने वाला डॉक्टर भी इस साजिश में शामिल है.
जब आपको पता था कि मेरे बेटे के मेंटल हेल्थ इश्यूज हैं, तो आप उसके साथ खड़ी क्यों नहीं थी, जबकि उसने मेरे बेटे से सारे कागज छीन ली है और उसे अकेला छोड़ दिया जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की तरफ कदम बढ़ाया.
मेरे बेटे के बैंक अकाउंट के लेनदेन के हिस्ट्री से पता चलता है कि उसके अकाउंट में ₹17 करोड़ थे, ऐसे में उसके अकाउंट से ₹15 करोड़ रुपये एक ऐसे अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं जिससे उसका कोई लेना-देना नहीं था, इसकी जांच होनी चाहिए.
इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि सुशांत सिंह राजपूत को रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ने के बाद फिल्में मिलनी क्यों बंद हो गई.
सुशांत अपने दोस्त महेश के साथ कुर्ग में ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे. लेकिन रिया ने इसका विरोध किया और उनके ट्रीटमेंट के पेपर्स को मीडिया के सामने लाकर उनका कैरियर बर्बाद करने की धमकी दी.
जब सुशांत ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया तब वह सुशांत को छोड़ते समय उनके ट्रीटमेंट के पेपर्स, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, ज्वेलरी और कैश लेकर वहां से चली गई.
मैंने अपने बेटे तक पहुंचने और उससे बात करने की कई बार कोशिश की लेकिन रिया और उसके सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों ने मुझे अपने बेटे से बात करने की कभी इजाजत नहीं दी.
(Source: Video ANI)