आज सोनू सूद का 47वां जन्मदिन है. सोनू के साथ आज उनका जन्मदिन उन लोगों के लिए भी खास है जिन लोगों को उन्होंने उनके परिवार से मिलाया है. सोनू की तरफ से लोगों की मदद करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अपने जन्मदिन पर भी उन्होंने एक बड़ी अनाउंसमेंट की है. जन्मदिन पर सोनू ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए बताया कि वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में भी मदद करेंगे. बिहार और असम जो इस समय बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं, वहां वो इस मुहीम को चलाने वाले हैं.
बाढ़ से प्रभावित बिहार और असम में वे इस मुहिम को तेजी से चलाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर सोनू ने लिखा, 'मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए http://PravasiRojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार. ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं. धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का.
Birthday Special: स्ट्रगलिंग डेज में एक कमरे में गुजारा करते थे सोनू सूद, नहीं थी करवट बदलने की जगह, ऐसे बनें 'रील' से 'रियल' हीरो
प्रवासी मजदूरों को नौकरी दिलाने के लिए सोनू ने कई बड़ी कंपनियों एक साथ टाइडअप भी किया है. बाद की वजह से बिहार और असम के लोग बदहाली की जिंदगी जीना के मजबूर है. कुछ ने लॉक डाउन की वजह से अपनी नौकरियां भी खो दी है. सोनू की ये पहल लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण का काम करेगी.