By  
on  

सुप्रीम कोर्ट के सामने रिया चक्रबोर्ती ने माना, सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीव इन रिलेशन में थी, अभिनेता के पिता पर झूठे आरोपों में फंसाने का किया दावा

हाल ही में जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने बिहार पुलिस में अभिनेत्री रिया चक्रबोर्ती समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, उसके बाद इस केस में नया मोड़ आ गया. सुप्रीम कोर्ट में रिया ने बताया कि सुशांत के पिता द्वारा बिहार में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है. 

बुधवार को रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका की सुशांत से जुड़े सभी इन्वेस्टीगेशन पटना से मुंबई ट्रांसफर कर दिए जाए. रिया ने सुप्रीम कोर्ट में माना है कि वह सुशांत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया ने कहा है कि दोनों आठ जून तक लिव इन में थे और और इसके बाद वो अस्थायी रूप से मुंबई में अपने घर पर शिफ्ट हो गई थी. 

ट्रांसफर याचिका में रिया ने दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन का शिकार था और डिप्रेशन की दवा ले रहा था. रिया ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत बाद उसे हत्या और बलात्कार की धमकी मिल रही हैं और उसने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है. याचिका में कहा गया है कि सुशांत के पिता का बिहार में काफी प्रभाव है और वहां निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी.  

Exclusive: Sushant Singh Rajput case: बिहार पुलिस के निशाने पर रिया चक्रवर्ती, आज हो सकती है अभिनेत्री से पूछताछ

रिया ने कहा कि कई बार बांद्रा पुलिस ने उन्हें बुलाया और उनके बयान दर्ज किए और वह समझती हैं कि मुंबई पुलिस की जांच अभी चल ही रही है व फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 177 की व्यवस्था है कि हर अपराध की जांच और सुनवाई उस मजिस्ट्रेट द्वारा की जाए, जिसके क्षेत्राधिकार में अपराध हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि सुशांत के पिता द्वारा दर्ज मामले में तनिक भी सच्चाई है तो भी अपराध की जांच का क्षेत्राधिकार बांद्रा थाना होगा.

 

(Source: IANS)

Recommended

PeepingMoon Exclusive