By  
on  

रक्षा मंत्रालय ने CBFC को लिखा पत्र, प्रोडक्शन हाउसों को दी सेना थीम कंटेंट पर NOC लेने की सलाह

रक्षा मंत्रालय ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को लिखा है कि प्रोडक्शन हाउस को सार्वजनिक क्षेत्र में आर्मी थीम पर किसी भी फिल्म, डॉक्यूमेंट्री या वेब सीरीज के प्रसारण से पहले मंत्रालय से एनओसी प्राप्त करने की जरुरत होगी.

सीबीएफसी को पत्र में मंत्रालय ने कहा है, "यह मंत्रालय के ध्यान में लाया गया है कि सेना के विषय पर फिल्में बनाने वाले कुछ प्रोडक्शन हाउस उन कंटेंट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो भारतीय सेना की छवि को खराब कर रही हैं. इसलिए, सेना के विषय पर आधारित फिल्मों / वेब सीरीज आदि के मेकर्स ने सार्वजनिक क्षेत्र में सेना के विषय पर किसी भी फिल्म /डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण से पहले रक्षा मंत्रालय से 'एनओसी' प्राप्त करने की सलाह देता है.

(यह भी पढ़ें: फिल्मों के सर्टिफिकेशन के काम में आएगी रफ्तार, CBFC चीफ प्रसून जोशी ने बताया मुंबई का प्लान)

पिछले महीने, रक्षा मंत्रालय को कई शिकायतें मिली थीं, जिसमें भारतीय सेना के जवानों के किरदार और सैन्य वर्दी के बारे में आपत्ति जताई गई थी.

पत्र में कहा गया है, "उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी सलाह दी जा सकती है कि कोई भी घटना, जो रक्षा बलों की छवि को खराब करती है या उनकी भावनाओं को आहत करती है, को रोका जा सकता है."

फिलहाल की बात करें तो,  कारगिल युद्ध में मारे गए भारतीय सेना के एक अधिकारी - कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह'- जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा उनका किरदार निभा रहे हैं. उसकी टाइटल और स्क्रिप्ट को हाल ही में मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. बत्रा बायोपिक के को-प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने पहले दिए गए अपने बयान में कहा था, "यदि आप परिवार से अनुमति के अलावा रक्षा कर्मियों पर फिल्म बना रहे हैं, तो हर पहलू पर रक्षा मंत्री की मंजूरी महत्वपूर्ण है."

(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive