कल राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह का लंबी बीमारी के बाद सिंगापुर में निधन हो गया. बता दें कि उनकी उम्र 64 वर्ष थी, और कथित तौर पर दूसरे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. ऐसे में अब उनके जाने के बाद, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जो एक ज़माने में उनके अच्छे दोस्त हुआ करते थे, ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इसके अलावा अनिल कपूर और अदनान सामी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है.
अमिताभ ने लिखा है, "‘शोक ग्रस्त, मस्तिष्क झुका, प्रार्थनाएं केवल रहीं, निकट प्राण, संबंध निकट, वो आत्मा नहीं रही !’’ सोशल मीडिया पर शेयर की गयी तस्वीर पर कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन उन्होंने अपने ब्लॉग पर इमोशनल कर देने वाली दो लाइन लिखी है.
(यह भी पढ़ें: आराध्या को लेकर इमोशनल हुए दादा अमिताभ बच्चन, साथ ही मरने की कामना करने वाले ट्रोलर को दिया करारा जवाब)
अनिल कपूर ने ट्वीट किया है, "अमर सिंह जी दोस्तों के दोस्त थे, जब भी आपको उनकी जरूरत होती वह वहां होते थे. उन्हें मिस किया जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले. परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."
Amar Singh ji was a doston ka dost, always there when you needed him and passionately loved films and it’s music...he will be truly missed...may he rest in peace.
My heartfelt prayers & condolences to the family.— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 1, 2020
नीचे देखें अन्य सेलेब्स द्वारा शेयर किये गए पोस्ट:
May you rest in peace #AmarSingh ji. I still remember our chance meeting when coincidently we got adjoining seats in the craft, while flying to Bangkok for IIFA-2018. We talked a lot about cinema, poetry but nothing political. You will be missed.
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) August 1, 2020
@AdnanSamiLive
(Source: Twitter/ Amitabh Bachchan Blog)