बिहार पुलिस ने यह स्वीकार किया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती का पता नहीं लगा पा रही है, साथ ही यह भी कहा है कि वह किसी बेगुनाह को सजा नहीं दिलाना चाहती है. ऐसे में बिहार पुलिस ने तर्क दिया है, अगर रिया ने कुछ भी गलत नहीं किया है तो उन्हें पुलिस के साथ लुका छुपी खेलना बंद कर देना चाहिए और चीजों को स्पष्ट करने के लिए आगे आना चाहिए.
बिहार पुलिस के डायरेक्टर जनरल गुप्तेश्वर पांडे ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए व्यवस्थित तरीके से बताया कि मामले से जुड़ी कई बातों को स्पष्टीकरण की जरूरत है. इसी बारे में एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर रिया खुद को दोषी नहीं मानती है तो उन्हें पुलिस के साथ लुका छुपी खेलना बंद कर देना चाहिए और अपना बयान दर्ज कराना चाहिए.
(यह भी पढ़ें: Exclusive: मुंबई पुलिस की जांच से खुश नहीं है पटना पुलिस, फिर से क्रिएट करना चाहती है सुशांत सिंह राजपूत का डेथ सीन)
पांडे ने आगे बात करते हुए कहा है कि रिया भाग क्यों रही है? अगर वो दोषी नहीं है तो, आगे आए और जांच में पुलिस की मदद करें. हम किसी निर्दोष को सजा देने के हिमायती नहीं है. हम चाहते हैं कि वह खड़ी हो, अगर वह अपने आप को निर्दोष साबित करने में कामयाब होती हैं तो हम उन्हें हाथ भी नहीं लगाएंगे. लेकिन वह हमसे दूर भागती हैं, तो हम निश्चित रूप से उन्हें जरूर एक दिन पकड़ेंगे और दूध का दूध और पानी का पानी सामने होगा.
आप सभी जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी थी, जिसके बाद उनके पिता के के सिंह ने 25 जुलाई को पटना में एकFIR रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज करवाई. ऐसे में इस मामले पर सुनवाई 5 अगस्त को होनी है. इसी बीच रिया फरार है. बिहार पुलिस हाल ही में रिया के फ्लैट पर भी गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिली. इसके बाद पांडे ने स्वीकार किया कि बिहार पुलिस रिया का पता नहीं लगा पा रही है.
(Source: IANS)