By  
on  

मार्क वोल्फ और उनकी शानदार टीम के साथ काम करना सम्मान की बात थी-  'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' निर्देशक शरण शर्मा 

 जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे निर्देशक शरण शर्मा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का हिस्सा बनने के लिए हवाई स्टंट पायलट मार्क वोल्फ और उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया है.

 सोशल मीडिया पर शुक्रिया अदा किया. मार्क वोल्फ ने 160 से ज्यादा फिल्में की हैं और खासकर उन्हें मिशन: इम्पॉसिबल - फॉलआउट, स्काईफॉल और स्टार वॉर्स - द फोर्स अवेकेंस जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए शरण ने कहा, 'दिग्गज स्टंट और एरियल कोऑर्डिनेटर - मार्क वोल्फ और उनकी शानदार टीम - एडम, जाइल्स, स्टीफन एंड बेसिल के साथ काम करना एक पूर्ण सम्मान और विशेषाधिकार था. मार्क ने मिशन इम्पॉसिबल, स्टार वॉर्स, ब्लैक हॉक डाउन और भी कई फिल्मों में काम किया है. #GunjanSaxena: द कारगिल गर्ल ”का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद मार्क.

जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के ट्रेलर को बैकलैश मिलने पर बोले अंगद बेदी, 'सभी को अपनी राय रखने का अधिकार है, जो रिस्पॉन्स मिल रहा है वह सही नहीं है'

 

'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जान्हवी कपूर के साथ विनीत जैन और मानव विज अहम किरदार में हैं. फिल्म का निर्माण करण जोहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया है. यह फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.  

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive