By  
on  

राधिका आप्टे ने अपने पुणे से मुंबई आने के सफर पर की बात, कहा- 'लोगों ने मुझे बताया था कि मेरा रेप हो जाएगा'

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी थ्रिलर फिल्म, 'रात अकेली है' में राधा के किरदार में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत रही हैं, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गयी है.इस मर्डर मिस्टरी में, वह एक युवा दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं, जिसकी शादी उससे एक बहुत बड़े व्यक्ति से हो जाती है और उसे मार दिया जाता है. ऐसे में अब, वीडियो चैट के दौरान, राधिका ने अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बात की है, उन्होंने बताया है कि जब वह पुणे से मुंबई जाने की प्लानिंग बना रही थी, तब कई लोगों ने उनके इस फैसले के खिलाफ बात की थी.

एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल से बात करते हुए राधिका ने कहा है, "उन्होंने मुझे बताया कि मेरा बलात्कार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा होता है. सभी के फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भयानक धारणाएं हैं, और समस्या यह है कि हम केवल चरम सीमाओं में बात करते हैं. हमें यह समझना चाहिए कि हम सभी इंसान हैं, और मैं भी आपके जैसी ही प्राणी हूं. आइए अपने जीवन को सामान्य बनाने के लिए देखें." 

(यह भी पढ़ें: 'Raat Akeli Hai' Review: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की शानदार एक्टिंग भी इस खराब थ्रिलर फिल्म को नहीं बचा पाई)

आपको बता दें कि हाल ही में अपनी फिल्म 'रात अकेली है' के रिलीज़ के पहले एक्ट्रेस ने कहा था, "मुझे थ्रिलर पसंद हैं. यह फिल्म अद्भुत कलाकारों की टुकड़ी के साथ एक बेहतरीन फिल्म है. पहली बार निर्देशक के साथ काम करना एक "पूरा करने वाला" अनुभव था क्योंकि त्रेहान कोई ऐसा व्यक्ति है जो प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल करता है." यह फिल्म इस  31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

(Source: BollywoodLife)

Recommended

PeepingMoon Exclusive