जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. ये फिल्म पहली भारतीय महिला एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है. ट्रेलर को देख साफ समझा जा रहा है कि जाह्ववी एकदम अलग ही अंदाज में दिखाई देने वाली हैं, पर दुर्भाग्य से, उनकी फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों ने तरह तरह के नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं. बहुत टाइम से सोशल मीडिया पर इंसाइडर वर्सेस आउटसाइडर की डिबेट तो चल रही है पर इसी नेटिजन्स ने इस फिल्म को बॉयकॉट करने की बातें भी शुरू कर दी है. बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी जान्हवी ने 2018 में शशांक खेतान की फिल्म 'धड़क' से अपना फिल्मी डेब्यू किया था.
एक लीडिंग वेबसाइस से बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने स्वीकार किया कि आज कल चली रही भाई-भतीजावाद की बहस की कारण उनकी फिल्म को ऐसे कमेंट्स मिल रहे हैं. जाह्नवी ने कहा कि, 'मैं पहले से ही इस सिस्टम से वाकिफ हूं. ये सच है कि मुझे कई बार मौके आसानी से मिले है जो बहुत से लोगों को आसानी से नहीं मिलते है. मैं औरो की तुलना में यंहा तक बहुत आसानी पहुंच गई हूं, इसलिए अब से अगर मेरी आगे की जर्नी थोड़ी मुश्किल होती है और लोगों के लिए मुझे स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल है तो मैं ये बात स्वीकार करूंगी. अगर शुरूआत के दौर को छोड़दिया जाए तो मुझे लगता है मेरी असली जर्नी यहां से ही शुरू होती है और मैं इसे खुशी से गले लगाऊंगी.' जान्हवी ने आगे कहा कि, 'मुझे पता है कि मैंने जो किया अच्छा है, उस के लिए मैं आश्वस्त हूं और मुझे फिल्म और कहानी पर भरोसा है ... मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए माफी मांगने का कोई कारण है हमने क्या किया है.'
'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जान्हवी कपूर के अलावा अंगद बेदी, पंकज त्रिपाठी, विनीत जैन और मानव विज अहम किरदार में हैं. फिल्म को शरण शर्मा ने डायरेक्ट कियग है. वहीं फिल्म का निर्माण करण जोहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया है. यह फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
(Source: Hindustan Times)