बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर इरफान खान 29 अप्रैल को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे. उनके परिवार वालों की यादों से वह शायद ही कभी निकल पाएंगे. इरफान की फैमिली लगातार एक्टर से जुड़ी अच्छी यादें शेयर करती रहती हैं. हाल में ही बाबिल ने इंस्टाग्राम हैंडल से इरफान के कमरे से उनके फैंस का दीदार करवाया है. बाबिल ये पिक्स शेयर करते हुए लिखा कि, 'शहर में शिफ्ट होने से पहले बीच के पास यह मेरे पापा का पुराना कमरा था. यहीं पर उन्होंने सबसे ज्यादा काम किया.'
बाबिल ने इरफान के कमरे की तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा है यह मेरे पिता का पुराना कमरा है जो बीच के किनारे पर है. जब हम शहर से शिफ्ट हुए थे उस दौरान का यह कमरा है. यहीं पर वह अपना अधिकतर काम किया करते थे. वह लगातार अभिनय को पढ़ और गढ़ रहे थे. नौ साल की उम्र में जब आप बैट को कमरे की दीवार के भीतर पकड़ते हैं. तब आप स्टेडियम की दहाड़ को महसूस करते हैं. आप महसूस करते हैं कि एक गेंदबाज आकर गेंद फेंक रहा है. जब मैंने हाथ में बच्चों वाली बंदूक ली थी. मेरे पिता का सूना कमरा मड आईलैंड में उस शांति की गूंज सुनाता है. उस घड़ी जब मैं जॉन विक होता हूं जो कि खराब लड़कों जो कि मशीन गन से लैस होते है, उनसे घिरा पाता हूं तब आप उन्हें सुन सकते हैं. चक दे इंडिया देखने के दौरान जब खुद को औरत महसूस करता हूं और मैं काल्पिनक डिफेंडर से ड्रिबिंग करते हुए एक्साइटेड हो जाता हूं और उस सॉलिड बॉल को हॉकी स्टिक से मारता हूं तो लगता है कि कुछ तोड़ दिया है. ओह. मैं हमेशा कुछ न कुछ तोड़ देता हूं. मां इससे नाराज होती है. मैं मानता हूं कि आपके अंदर एक बच्चा हमेशा जिंदा रहता है भले ही आप कितने बड़े क्यों न हो जाए.
बता दें कि दिवंगत इरफान खान को दो साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला जिसके बाद वह लंबे समय इलाज कराते रहे. 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कर दिया. इरफान की आखिरी फिल्म होमी अदाजानिया की 'अंग्रेजी मीडियम' थी. फिल्म में राधिका मदान, करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आए थे.
(Source: Instagram)