By  
on  

प्रसून जोशी की कविता में पिता हरिवंशराय बच्चन को क्रेडिट देने पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफ़ी 

गुरुवार, 6 अगस्त को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक भूल के लिए माफ़ी मांगी. दरअसल, बुधवार को अमिताभ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक कविता पोस्ट की थी. इस कविता को उन्होंने पिता हरिवंश राय बच्चन की रचना बताई. उन्होंने बाद में इस बात का एहसास हुआ कि यह कविता गीतकार और कवि प्रसून जोशी की रचना है. इसके बाद उन्होंने माफी मांगी. बाद में गलती का एहसास होने पर उन्होंने माफी मांगी. अमिताभ ने गुरुवार सुबह प्रसून से ट्विटर पर माफी मांगी. अमिताभ ने अपना ट्वीट नंबर भी लगता लिखा था, उसके लिए भी उन्होंने माफ़ी मांगी. 

 ट्वीट में बिग बी ने लिखा- 'भूल सुधार : कल T3617 पर जो कविता छपी थी, उसके लेखक, बाबूजी नहीं हैं. वो गलत था. उसकी रचना, कवि प्रसून जोशी ने की है. इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ.' इसके बाद उन्होंने उस पूरी कविता को शेयर किया. 'धरा हिला गगन गूंजा, नदी बहा पवन चला, विजय तेरी हो जय तेरी ज्योति सी जला जला, भुजा भुजा फड़क फड़क, रक्त में धड़क धड़क धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहले वार कर अग्नि सा धधक धधक, हिरण सा सजग सजग सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू सदा चले रुके न तू, रुके न तू झुके न तू.'

 

अमूल वाले पोस्टर पर यूजर के कमेंट पर भड़के अमिताभ बच्चन, कहा- 'अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए'

कुछ दिन पहले ही अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने से उन्हें नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अभिषेक अभी भी अस्पताल मेंअपना इलाज करवा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अमिताभ को अस्पताल का प्रचार करने के लिए ट्रोल किया गया. अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए कहा था कि नहीं... मैं अस्पताल के लिए विज्ञापन नहीं करता, मैं नानावती से मिलने वाली देखभाल और उपचार के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और मैंने हर अस्पताल के लिए किया है जिसने मुझे भर्ती किया है और यह करता रहूंगा.

(Source: Twitter)

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive