By  
on  

एनकाउंटर किलिंग की कहानी है बॉबी देओल की 'क्लास ऑफ़ 83' की, नेटफ्लिक्स की फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी 

बॉबी देओल की फिल्म 'क्लास ऑफ 83' का मेकर्स ने आज ट्रेलर जारी कर दिया है. नेटफ्लिक्स पर डिजिटल डेब्यू के साथ यह फिल्म इंडस्ट्री में उनके 25 साल पूरा करने के सफलता को भी दर्शाता है. ट्रेलर में पुलिस अफसर के किरदार में बॉबी बिलकुल अलग दिखाई दे रहे हैं.

 

पिछले महीने फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट लुक साझा किया गया था. 'क्लास ऑफ 83' एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है. फिल्म में बॉबी कबीर की भूमिका में नजर आएंगे. अतुल सभरवाल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'क्लास ऑफ 83' हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है और उसका शीर्षक भी यही है. फिल्म को शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज प्रोड्यूस कर रही है.

फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है. बॉबी देओल वेब सीरीज आश्रम में भी दिखाई देंगे. हाल ही में उन्होंने इसका टीजर रिलीज किया था. ये सीरीज अगले महीने यानि 28 अगस्त 2020 को रिलीज होगी. इस सीरीज में बॉबी देओल बाबा का किरदार निभाने जा रहे हैं. अपनी पहली नेटफ्लिक्स की फिल्म के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने पांच नए चेहरों को इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें निनाद महाजनी, भूपेंद्र जादावत, समीर परांजपे, हितेश भोजराज और पृथ्वी प्रताप है.

 

बॉबी देओल स्टारर 'आश्रम' वेब सीरीज के रिलीज से पहले मेकर्स ने जारी किया डिस्क्लेमर, लिखा- 'सभी धर्म गुरुओं एवं उनकी स्थापना का नतमस्तक सम्मान करते हैं'

 

 

सीरीज को लेकर शुरुआत से ही यह खबरें रही हैं कि इसकी कहानी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के जीवन पर आधारित होगी. सीरीज के जरिए प्रकाश झा तथाकथित बाबाओं की परदे के पीछे की कहानियों को उजागर करने का इरादा रखते हैं. शो के निर्माण से जुड़े लोगों के मुताबिक ये सीरीज एक राजनीतिक व्यंग्य है और इसके लिए काफी कुछ तथ्य जेल में वक्त बिता रहे डेरा सच्चा सौदा के संचालक राम रहीम की निजी जिंदगी से लिए गए हैं. 

(Source: Youtube)

Recommended

PeepingMoon Exclusive