ED के दफ्तर पहुंची रिया चक्रबोर्ती और उनके भाई शोविक चक्रबोर्ती. कल रात रिया ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होने की अपील की थी. उन्होंने कुछ समाय मांगा था लेकिन अपील को ईडी ने खारिज कर दिया था. इसके बाद रिया को पेश होना पड़ा है.
CBI के हाथ में आया सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड केस, रिया चक्रवर्ती पर FIR हुई दर्ज
दरअसल, रिया ने अपील की थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी न हो जाए तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए. रिया को ईडी का समन व्हाट्सएप पर मिला था और रिया ने मेल कर इसका जवाब दिया.
इसके बाद ईडी ने रिया की अपील को ठुकरा दिया है. और कुछ देर पहले वो भाई शोविक चक्रबोर्ती के साथ ईडी के ऑफिस पहुंची.