By  
on  

बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया आदेश, अब 65 साल से ज्यादा उम्र वाले एक्टर्स और क्रू मेम्बर्स कर सकेंगे शूटिंग

कोरोनावायरस के कहर की वजह से भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने लगभग तीन महीनों के लिए शूटिंग बंद करने का आदेश दे दिए थे.वहीं तीन महीनो के इंतजार के बाद, कुछ हफ्ते पहले से फिर से शूटिंग शुरू हो गई थी. महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत देते हुए एक लम्बी गाइडलाइन जारी की थी. उनमें से एक 65 वर्ष से ज्यादा आयु के एक्टर्स  की उम्र और हेल्थ देखते हुए शूटिंग करने की परमिशन नहीं दी गई थी. हालाँकि, इन दिशानिर्देशो से वरिष्ठ एक्टर्स ने एतराज भी जताया था. यह सवाल भी उठाया था कि, यदि हमे काम करने की परमिशन नहीं मिलती है तो हम इस मुश्किल समय में कैसे गुजारा करेंगे. वहीं अब IMPPA ने महाराष्ट्र सरकार से इस दिशा निर्देश में छूट जारी करने की मांग की हैं. वहीं जब राज्य सरकार IMPPA की इस मांग को खारिज कर दिया तो IMPPA ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 

टीवी एक्टर प्रमोद पांडे ने एक याचिका डाली थी. उन्होंने मांग की थी कि 65 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को भी शूटिंग करने की मंजूरी दी जाए. क्योंकि कई ऐसे भी लोग हैं जिनका घर इसी शूटिंग की वजह से चलता है. इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को तलब किया और पूछा कि क्यों और किस तथ्य को देखते हुए 65 से ज्यादा उम्र के लोगों को शूटिंग से रोका जा रहा है. अब बॉम्बे हाई कोर्ट का इस पर फैसला आया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकार के आदेश को खारिज कर दिया है. 

Recommended Read: 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को शूटिंग की मनाही को IMPPA ने बताया गलत, सीएम उद्धव ठाकरे से की गाइडलाइन में बदलाव की मांग


बॉम्बे हाई कोर्ट ने IMPPA के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 65 साल से अधिक उम्र के एक्टर्स को शुटिंग की इजाजत दे दी हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने वरिष्ठ नागरिकों को आउटडोर और स्टूडियो में शूट करने वाले सरकारी आदेशों को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स और एंटरटेनमेंट क्रू को शूटिंग करने की परमिशन दे दी है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive