By  
on  

स्टारकिड्स स्टेटस और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' को मिले आलोचनाओं पर बोली जान्हवी कपूर, 'मुझे खुद पर और फिल्म में मेरे काम पर विश्वास है' 

करियर की दूसरी फिल्म में बायोपिक करना आसान बात नहीं है. जान्हवी कपूर ने गुंजन सक्सेना की बायोपिक का बीड़ा अपने कंधों पर उठाया. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को नेपोटिज्म पर आलोचनाओं को भी सहना पड़ा. 

शूटिंग शुरू करने से पहले जान्हवी और निर्देशक शरण शर्मा गुंजन से मिलने जामनगर पहुंचे जहां वो उस समय रहती थी. मैंने एक आक्रामक और सख्त अधिकारी के रूप में उनकी कल्पना की थी लेकिन उनका व्यवहार सौम्य और गर्म थी. उन्होंने एयर फाॅर्स पायलट बनने की अपनी यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने इतनी सादगी से बताया कि मैंने शरण से पूछा अगर यहां कहानी बताई जाए. बाद में मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने इसे एक सहज-नौकायन यात्रा के रूप में देखा क्योंकि उन्होंने किसी बाधा को नहीं गिना. वह उनसे सीखी और आगे बढ़ी. 
इस बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने आगे कहा, 'गुंजन सक्सेना की कहानी आपके जीवन में बाधाओं पर काबू पाने के बारे में है और यह मुझे और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करती है. लोग जो कह रहे हैं उसके बावजूद मुझे खुद पर और फिल्म में मेरे काम पर विश्वास है.'

'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' पर लोगों के नेगेटिव कमेंट्स पर बोलीं जान्हवी कपूर, कहा- 'मुझे नहीं लगता की हमने जो कुछ किया है उसके लिए माफी मांगनी चाहिए'

 उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है जो मुझे इस तरह की फिल्म मिले लेकिन आपको यह मानना होगा कि मेकर्स ने मुझमें वो काबलियत देखी है इसलिए वो फिल्म में मुझे लेना चाहते थे. अब मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देना होगा और अवसर को उचित ठहराना होगा. जिन लोगों को मुझसे उम्मीदें हैं मुझे उनसे ज्यादा देना होगा. जान्हवी ने यह भी बताया कि फिल्म में उनका काम देख उनके पिता इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर कमेंट्स पढ़ने के बाद जब मैं अपने आप से सवाल कर रही थी तब पापा के वर्ड्स मुझे आश्वत की तरह लगे. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में जान्हवी ने स्वीकार किया की भाई भतीजावाद की वजह से उनकी फिल्म को इस तरह आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जाह्नवी ने कहा कि, 'मैं पहले से ही इस सिस्टम से वाकिफ हूं. ये सच है कि मुझे कई बार मौके आसानी से मिले है जो बहुत से लोगों को आसानी से नहीं मिलते है. मैं औरो की तुलना में यंहा तक बहुत आसानी पहुंच गई हूं,  इसलिए अब से अगर मेरी आगे की जर्नी थोड़ी मुश्किल होती है और लोगों के लिए मुझे स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल है तो मैं ये बात स्वीकार करूंगी. अगर शुरूआत के दौर को छोड़ दिया जाए तो मुझे लगता है मेरी असली जर्नी यहां से ही शुरू होती है और मैं इसे खुशी से गले लगाऊंगी.' जान्हवी ने आगे कहा कि, 'मुझे पता है कि मैंने जो किया अच्छा है, उसके लिए मैं आश्वस्त हूं और मुझे फिल्म और कहानी पर भरोसा है ... मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए माफी मांगने का कोई कारण है हमने क्या किया है.' 

'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जान्हवी कपूर के अलावा अंगद बेदी, पंकज त्रिपाठी, विनीत जैन और मानव विज अहम किरदार में हैं . फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आएगी. 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive