By  
on  

बेटे बाबिल ने इरफान की खास सौगात को किया याद, बताया वॉकिन फीनिक्स की फिल्म 'जोकर' की रिलीज से पहले ही पिता ने स्क्रिप्ट दी थी गिफ्ट

इरफान खान के रूप में सिनेमा ने एक सच्चा रत्न खो दिया है. बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर इरफान खान 29 अप्रैल को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे.  उनके परिवार वालों की यादों से वह शायद ही कभी निकल पाएंगे. इरफान की फैमिली लगातार एक्टर से जुड़ी अच्छी यादें शेयर करती रहती हैं. इरफान के बेटे बाबिल लगातार इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत महान पिता की कई यादें शेयर करते रहते है. खासकर इरफान किस तरह अपने बेटे को हर अच्छी चीजों के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे. हाल में ही बाबिल ने इंस्टाग्राम हैंडल से पर इरफान के बेस्ट गिफ्ट को शेयर किया है. जिसमें कई क्लासिक फिल्मों की स्क्रिप्ट शामिल है. 

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बाबिल ने अपने बाबा से मिले एक सरप्राइज गिफ्ट को याद किया. यह ऑस्कर विजेता फिल्मों की स्क्रिप्ट थी- जोकर और जोजो रैबिट, जिसमें से बाद में Taika Waititi को Best Adapted स्क्रीनप्ले के लिए अपना पहला ऑस्कर मिला था. जबकि टॉड फिलिप्स और स्कॉट सिल्वर की स्क्रिप्ट को भी नामांकित किया गया था. सच में ये मेरे लिए चौंकाने वाला था क्योंकि फिल्म रिलीज होने से पहले ही जोकर की स्क्रिप्ट बाबा ने मुझे उपहार में दे दी थी. वैसे बाबा को फिल्म रिलीज होने तक ये बात एक दम गोपनीय रखनी थी.' बाबिल ने ये भी लिखा कि, 'उस समय बाबा (मैं उन्हें बाबा कहकर पुकारता था) ने मुझे रिलीज़ होने से पहले जोकर स्क्रिप्ट भेजी और मैं उस समय फ़िल्म स्कूल में था. मेरा रिएक्शन था 'वाह' और मैंने अपने सभी दोस्तों से फ़िल्म रिलीज़ होने तक ये बात छुपाइ.' 

Recommended Read: बाबिल खान ने शेयर की पापा इरफान के कमरे की तस्‍वीरें, याद किए पुराने किस्से


बता दें कि दिवंगत इरफान खान को दो साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला जिसके बाद वह लंबे समय इलाज कराते रहे. 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कर दिया. इरफान की आखिरी फिल्म होमी अदाजानिया की 'अंग्रेजी मीडियम' थी. फिल्‍म में राधिका मदान, करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में नजर आए थे.
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive