By  
on  

संजय दत्त को सीने में तकलीफ और सांस फूलने की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती, Covid-19 टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद शनिवार शाम को   लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. वहीं कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.

उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें नॉन कविड ICU वॉर्ड में भर्ती कराया गया है लेकिन उनकी हालत स्थिर है. हालांकि, डॉक्टरों द्वारा उनकी सेहत की जांच करने के लिए डॉक्टर और भी टेस्ट करने वाले हैं. इस तरह से एक ECG किया जाएगा. अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ.वी. रविशंकर ने कहा है कि "वह स्थिर हैं." इसके अलावा संजय ने अपने फैंस को स्वास्थ्य के बारे में आश्वस्त करने के लिए ट्विटर भी किया है.

(यह भी पढ़ें: परिवार से दूर संजय दत्त का अधूरा है बर्थडे, कहा- 'मिलने पर साथ मनाएंगे जश्न')

संजय के इलाज करने वाले डॉक्टर, डॉ. जलील पारकर, जो खुद पिछले महीने कोरोना से ठीक हुए हैं, ने कहा कि एक्टर के मेडिकल पैरामीटर का आकलन करने और यह पता लगाने के लिए कुछ और टेस्ट किये कि उनका ऑक्सीजन लेवल क्यों कम हुआ.

Recommended

PeepingMoon Exclusive