शनिवार 8 अगस्त को देर रात संजय दत्त की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संजय को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी. भर्ती होने के बाद डॉक्टसर ने उनका कोरोना की जांच की. हालांकि उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी.
लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. वी. रविशंकर ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात करते हुए बताया था, 'अस्पताल में भर्ती कराये जाने के वक्त संजय दत्त का ऑक्सीजन लेवल ऊपर-नीचे हो रहा था. फिलहाल उनकी तबीयत सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है. 'डॉ. रविशंकर ने आगे बताया था, "संजय दत्त को गैर-कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर अच्छी तरह से उनकी जांच में जुटे हैं और उनपर कई तरह के टेस्ट किये जाएंगे.'
संजय दत्त को सीने में तकलीफ और सांस फूलने की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती, Covid-19 टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव
अब वह अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट आएं हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने उनकी लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है जिसमें वह घर के बाहर नजर आ रहे हैं.
संजय की पत्नी मान्यता दत्त और दोनों बच्चें दुबई में है. लॉक डाउन की वजह से वह वहां फंसे हुए हैं.