By  
on  

संजय दत्त ने चिकित्सा कारणों से काम से लिया ब्रेक, पोस्ट शेयर कर फैंस से कहा- 'चिंता न करें'

साल 2020 बॉलीवुड के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. हाल ही में संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत और सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि एक्टर ने पिछले दिनों  29 जुलाई को अपना 61वां जन्मदिन मनाया था. इसी बीच उनकी तबीयत को लेकर माना जा रहा है कि वह कुछ ज्यादा ही गंभीर है.

ऐसे में संजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के लिए संदेश शेयर किया है, "कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं. मेरी फैमिली और दोस्त में साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वह चिंता न करें और किसी भी अनावश्यक रूप से अटकलें न लगाएं. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं से, मैं जल्द वापस आऊंगा."

(यह भी पढ़ें: Sadak 2 : संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने, सभी किरदार लगे दमदार)

बता दें कि संजय की तबीयत इस समय खराब हुई है, जब फैंस उनकी अगली फिल्म 'सड़क 2' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, हम संजू बाबा की जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive