कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच बॉलीवुड से आने वाली बुरी ख़बरों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मन को दुखी करने वाली नई खबर की बात करें तो संजय दत्त, जिन्होंने हाल ही में सांस लेने की समस्या के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें अब लंग कैंसर से ग्रस्त होने की बात कही जा रही है.
ऐसे में अब, ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने साझा किया है कि एक्टर को लंग्स कैंसर होने का पता चला है. एक ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार, एक्टर फिलहाल एडवांस स्टेज पर हैं और अपने आगे के इलाज के लिए अमेरिका जाने की प्लानिंग बना रहे हैं.
Sanjay Dutt diagnosed with lung cancer. Let’s pray for his speedy recovery.https://t.co/IBc6j2XchZ
— Komal Nahta (@KomalNahta) August 11, 2020
(यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने चिकित्सा कारणों से काम से लिया ब्रेक, पोस्ट शेयर कर फैंस से कहा- 'चिंता न करें')
वहीं, संजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के लिए संदेश शेयर किया है, "कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं. मेरी फैमिली और दोस्त में साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वह चिंता न करें और किसी भी अनावश्यक रूप से अटकलें न लगाएं. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं से, मैं जल्द वापस आऊंगा."
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 11, 2020
हालांकि, हम एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.
(Source: Komal Nahta)