By  
on  

'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के रिलीज से ठीक पहले गुंजन सक्सेना ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बताया- 'जान्हवी की ईमानदारी से हुआ जुड़ाव महसूस'

बॉलीवुड की यंग टैलेंटेड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में नजर आने वाली हैं. ऐसे में फिल्म की रियल हीरो गुंजन सक्सेना ने अपनी कहानी स्क्रीन पर दिखाने को लेकर पोस्ट शेयर किया है. 

दिल को छू लेने वाले नोट में गुंजन सक्सेना ने लिखा है, "तीन साल से अधिक समय बाद, मैंने अपने लिए एक बिल्कुल नए और अज्ञात क्षेत्र में यात्रा शुरू की. जिसमे से एक 'मेरी कहानी' है, जिसे स्क्रीन पर दुनिया को बताया जाना था. मैंने यह यात्रा शरण के साथ शुरू की, मुझे भरोसा नहीं था कि यह कैसे संभव होगा, या फिर यह संभव था. मेरी आशंकाएं शरण के साथ मेरी पहली कुछ मुलाकातों के भीतर सुलझी थीं. उनकी संवेदनशीलता, ईमानदारी और सच्चाई ने मुझे सहज होने में मदद की."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

More than three years back, I embarked on a journey into a totally new and unknown area for me. One in which "my story" had to be told to the world on a "screen". I started this journey with Sharan, not very sure how it would be possible, or if it was possible. My apprehensions were settled within my first few meetings with Sharan. His sensitivity, honesty and perceptiveness helped me be at ease. Then I met Janhvi.... I could connect with her simplicity and sincerity almost instantly. As the process of making the film started l met Nikhil, Manush, Anoushka, Aditya. Soon we had a closely knit group, working in perfect sync, to put together a film which had focus, human emotions and reality....overall a film to which people could connect. Last but not the least, it was a supremely talented and dedicated team, led so well by Sharan, that it became every members dream to make this film in the best way possible. And today we all are so satisfied and happy, as we stand hours away from the moment when the world watches our work.

A post shared by Gunjan Saxena (@gunjansaxena123) on

(यह भी पढ़ें: स्टारकिड्स स्टेटस और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' को मिले आलोचनाओं पर बोली जान्हवी कपूर, 'मुझे खुद पर और फिल्म में मेरे काम पर विश्वास है' )

आगे उन्होंने लिखा है, "फिर मेरी मुलाकात जान्हवी से हुई.... मैं उसकी सादगी और ईमानदारी से लगभग तुरंत जुड़ सकती थी. फिल्म बनाने की प्रक्रिया शुरू होते ही मैं निखिल, मानुष, अनुष्का, आदित्य से मिली. उसके बाद  हमारे पास एक ग्रुप था, जो एक साथ एक फिल्म बनाने के लिए अपना पूरा ध्यान लगा रहा था, जिसमें फोकस, मानवीय भावनाएं और वास्तविकता थी. कुल मिलाकर एक ऐसी फिल्म जिससे लोग जुड़ सकें."

आखिर में उन्होंने लिखा है, "यह एक बेहद प्रतिभाशाली और समर्पित टीम थी, जिसका नेतृत्व शरण ने इतनी अच्छी तरह से किया था कि यह हर सदस्य का सपना था कि वह इस फिल्म को बेहतरीन तरीके से बना सके. और आज हम सभी इतने संतुष्ट और खुश हैं, जब हम उस क्षण से कुछ घंटे दूर खड़े हैं जब दुनिया हमारा काम देखेगी."

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive