By  
on  

कारगिल दिग्गज गुंजन सक्सेना के मुताबिक, 'जान्हवी कपूर की फिल्म में महिलाओं को अवसर दिए गए हैं'

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में लैंगिक भेदभाव किए जाने को दिखाने वाले सीन्स पर अपनी आपत्ति जताई है, जिसके ठीक एक दिन बाद, भारतीय वायुसेना की पूर्व हेलिकॉप्टर पायलट और रियल कारगिल गर्ल,  जिनके जीवन पर फिल्म आधारित है, ने फाॅर्स में अपने अनुभव के बारे में बात करने के साथ धर्मा प्रोडक्शन की जान्हवी कपूर स्टारर अपनी बायोग्राफी की भी तुलना की है.

गुंजन ने कहा है, "IAF इस फिल्म के मूल और दिल में है... इसने क्रिएटिव रूप से मेरी कहानी को कैप्चर करने की कोशिश की गयी है... लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस फिल्म में भी दरवाजे खुले थे और अवसर दिए गए थे ... मेरे लिए प्रदर्शन करने के लिए समान अवसर थे, और मुझे लगता है कि वे अभी भी उन सभी महिला अधिकारियों के लिए हैं जो इस संगठन में हैं."

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: ट्रोल नहीं बल्कि गुंजन सक्सेना की प्रेरणादायक कहानी दिखाने के लिए जान्हवी कपूर को बनाया जाना चाहिए IAF की पोस्टर गर्ल)

एक युवा लड़की के रूप में, गुंजन ने कहा कि उनका सिर्फ एक ही सपना था और वो था उड़ना और नीले आसमान में होना. वह कहती हैं, "मेरा यह सपना भारतीय वायुसेना के माध्यम से महसूस किया गया था. मुझे लगता है कि किसी भी सपने को सच करने के लिए, उस व्यक्ति के आस-पास का माहौल सपोर्टिव होना चाहिए. मेरी यात्रा में मेरा परिवार सबसे पहले मेरा सपोर्टिव एनवायरनमेंट था और फिर IAF, यही कारण है कि मैं उड़ान भरने के अपने सपने को साकार कर पाई."

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, जिसे कल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, वह भावना, देशभक्ति की भावना और ड्रामा के अलावा,  इस बात पर रोशनी डालती है कि कैसे कासुअल सेक्सिस्म किसी के सपने को तोड़ने और जेंडर डिवाइड को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभा सकता है. गुंजन ने स्वीकार किया कि जब भी किसी क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव हो रहा होता है, तब वह आसान नहीं होता. ओरिजिनल गर्ल ने जोर देते हुए कहा है, "कुछ व्यक्ति अधिक आसानी से बदलाव को स्वीकार करते हैं और कुछ को एडजस्ट करने में बहुत समय लगता है."

लेकिन जैसा कि डायरेक्टर शरण शर्मा द्वारा फिल्म में जान्हवी के साथ होते हुए दिखाया गया है, इस बारे में आईएएफ अनुभवी पायलट ने अपने पर्सनल अनुभव के बारे में कहा है, "यहां असल में परिणाम और महत्व क्या है और  केंद्रित करने की जरुरत है कि भले ही कुछ लोगों को बदलने में समय लगता है, लेकिन यह बदलाव हुआ, यह हुआ और बहुत ही पॉजिटिव और सही दिशा में हुआ."

धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा बनाई गई 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहना मिली है, साथ ही जान्हवी कपूर के परफॉरमेंस की भी तारीफ की गयी है. बता दें कि भारत-पाक वॉर पर बनी यह फिल्म करण जौहर द्वारा बनाई गयी दूसरी स्वतंत्रता दिवस रिलीज़ है. इससे पहले साल 2018 में आलिया भट्ट स्टारर 'राजी' सुपरहिट साबित हुई थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive