By  
on  

एक्टर प्रोड्यूसर प्रभलीन कौर ने मेगा वेब सीरीज के लिए 'द विजय माल्या स्टोरी' के राइट्स को किया हासिल

भले ही आज विजय माल्या की प्रॉपर्टी की बोली लग रही हो, लेकिन एक समय वो भी था जब, उन्हें लिकर किंग के नाम से जाना-पहचाना जाता था. वह लिकर की दुनिया में ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान रखते थे. ऐसे में आ रही नई खबर के मुताबिक, ऑलमाइटी मोशन पिक्चर के एक्टर प्रोड्यूसर प्रभलीन कौर ने PZ पिक्चर्स के साथ मिलकर जाने माने राइटर गिरी प्रकाश की बुक 'द विजय माल्या स्टोरी' के राइट्स को खरीद लिया है. बता दें कि यह बुक माल्या के जीवन पर आधारित है.

पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित इस बुक में  तेजतर्रार, भगोड़े, उद्यमी विजय माल्या की यात्रा को बताया गया है. ऐसे में बुक में उनके जन्म से लेकर यूके के लिए रवाना होने तक की सभी बातें लिखी हुई हैं. बुक में विजय माल्या के अधिग्रहण, विवाह और सभी लॉन्चेज के बारे में किसी रोलर कोस्टर राइड की तरह बताया गया है.

(यह भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाएंगे निर्देशक हंसल मेहता, थलाइवी प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस )

विजय माल्या की कहानी के लिए स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज पर है. फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए एक प्रमुख बॉलीवुड एक्टर ने हामी भर दी है. इस तरह से इस मेगा-सीरीज़ की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive