उत्तर प्रदेश के 2 लाख रुपये के इनामी बदमाश कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पर अब वेब सीरीज बनने जा रही है. विकास दुबे पर बन रही वेब सीरीज का निर्देशन हंसल मेहता करेंगे. कंगना रनौत के साथ फिल्म 'थलाइवी' के निर्माता शैलेश आर सिंह इसे प्रोड्यूस करेंगे. हंसल और शैलेश इससे पहले शाहिद’, ‘अलीगढ़’ और ‘ओमर्टा जैसी फिल्में बना चुकें हैं. हंसल का कहना है कि वे इस सब्जेक्ट को संवेदनशीलता के साथ अप्रोच करेंगे.
बता दें, विकास ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में जाकर आत्मसमर्पण किया था. निर्माता शैलेश आर सिंह का इरादा बिकरू गांव में पुलिस की हत्या से लेकर विकास के एनकाउंटर तक के बीच करीब हफ्ते भर तक चले मीडिया ट्रायल पर वेब सीरीज बनाने का है.
गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर हंसल मेहता, ऋचा और तापसी सहित इन स्टार्स ने दिया रिएक्शन, तापसी ने कहा- 'मैंने ये तो एक्सपेक्ट नहीं किया था'
पिछले महीने 10 जुलाई को यूपी पुलिस ने मध्य प्रदेश से कानपुर आते समय रास्ते में विकास का एनकाउंटर कर दिया. पुलिस के मुताबिक़ रास्ते में गाड़ी पलट गयी जिसके बाद विकास ने भागने की कोशिश की. विकास 2 लाख का ईनाम था क्योंकि उसने डीएसपी समेत आठ पुलिसवालों की हत्या की थी.
शैलेश के निर्माण में बनीं फिल्मों में ‘थलाइवी’, सनी कौशल और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘हुड़दंग’ और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह की ‘थैंक गॉड’ शामिल है. पिछले साल शैलेश ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के साथ ‘जबरिया जोड़ी’ और ‘जजमेंटल है क्या’ फिल्में बनाई थीं.
(Source: Instagram)