अमिताभ बच्चन अपनी पीढ़ी के बाकी एक्टर्स के मुकाबले सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते है. वह अपनी रोजमर्रा जिंदगी के बारे में समय- समय पर प्रशंसकों को अपडेट करते रहते हैं. अब अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बंगले के बाहर गुलमोहर के पेड़ के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट में बिग बी ने उस गुलमोहर के पेड़ का जिक्र किया है जो उन्होंने 44 साल पहले लगाया था. कल बिग बी की मां तेजी बच्चन का जन्मदिन भी था. मां के जन्मदिन पर उन्होंने नया पेड़ लगाया.
अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, 'यह बड़ा सा गुलमोहर का पेड़ मैंने जब लगाया था तब हमने साल 1976 में अपना पहला घर प्रतीक्षा लिया था. हाल ही में आए तूफान ने उसको झुका दिया, लेकिन कल मैंने अपनी मां के जन्मदिन 12 अगस्त को नया गुलमोहर का पेड़ उनके नाम पर लगाया है. उसकी जगह जहां पुराना वाला पेड़ था.'
प्रसून जोशी की कविता में पिता हरिवंशराय बच्चन को क्रेडिट देने पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफ़ी
पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन ने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता की कुछ पंक्तियां भी लिखी, 'जो बसे हैं वे उजड़ते हैं , प्रकृति के जड़ नियम से ;पर किसी उजड़े हुए को , फिर बसाना कब मना है ?.. है अन्धेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है ? '
(Source: Instagram)