कोरोना के कारण लम्बे लॉकडाउन के बाद अब लगभग साढ़े तीन महीनों बाद फिल्म और टीवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. धीरे धीरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की गाड़ी पटरी पर लौट रही है. वहीं अब इसके बाद भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को लेकर भी तैयारी शुरू होने लगी हैं. वैसे कोरोना के कारण इस साल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के होने की उम्मीद कम नजर आ रही थी. पर वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साफ किया है कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) अपने तय समय पर ही होगा.
हिंदी सिनेमा के सबसे महत्वपूर्ण आयोजन IFFI यानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की तैयारियां शुरू हो गई है. इस अवॉर्ड फक्शन में उम्दा कलाकारों और फिल्मों को पुरस्कृत किया जाता है. गोवा के हर साल होने वाले इस आयोजन का पूरे फिल्म जगत को इंतजार रहता है. इस बार माना जा रहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से यह आयोजन प्रभावित हो सकता है लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साफ कर दिया कि आयोजन जरूर होगा और तय समय पर होगा. इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया, भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का एक अहम फेस्टिवल है, जिसमें दुनियाभर के सिनेमा और फ़िल्ममेकर्स शामिल होते हैं। गोवा में फेस्टिवल नवम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाता है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कार्यक्रम के तय समय पर होने की बात कही. उन्होंने कहा कि, 'सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.'
हालांकि मुख्यमंत्री का यह बयान विपक्ष के नेता दिगंबर कामत को पसंद नहीं आया. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए सरकार से इस फ़ैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है, क्योंकि कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनज़र यह ठीक नहीं है. दिगम्बर कामत ने ट्वीट किया, 'गोवा सरकार का रोल अब IFFI क ट्रैवल और हॉस्पिटेलिटी एजेंट तक सिमट गया है. मैं गोवा सीएम से मांग करता हूं कि फेस्टिवल करवाने का फ़ैसले पर फिर विचार करें.'
Role of @GovtofGoa is now reduced to Travel & Hospitality agent of @IFFIGoa. I demand @goacm must reconsider its decision on hosting of #IFFI2020. Release White Paper with expenditure incurred on IFFI & benefits received by local Film Fraternity & Tourism Sector from the Festival
— Digambar Kamat (@digambarkamat) August 13, 2020
बता दें कि, वहीं बता दे कि, कोरोना की वजब से इस साल कान फ़िल्म फेस्टिवल, मामी मुंबई फ़िल्म फेस्टिवल तो पोस्टपोन कर दिया गया. वहीं ट्रिबेका फ़िल्म फेस्टिवल ने यू-ट्यूब के साथ मिलकर ऑनलाइन वी आर वन- ए ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल आयोजित किया था.